फैक्ट चेक: एक्टर अली असगर को लेकर फिर किया जा रहा झूठा दावा, पुरानी तस्वीर शेयर कर फैलाया जा रहा भ्रम

एक्टर अली असगर को लेकर फिर किया जा रहा झूठा दावा, पुरानी तस्वीर शेयर कर फैलाया जा रहा भ्रम
  • अली असगर से जोड़ कर किया जा रहा फर्जी दावा
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक्टर अली असगर को लेकर एक बार फिर दावे किए जा रहे हैं। उनकी एक तस्वीर को शेयर कर कहा जा रहा है कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है। यह पोस्ट अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर फर्जी दावे किए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी हमें रिवर्स सर्च करने के बाद मिली। आपको बता दें, यह तस्वीर काफी पुरानी है जिसे यूजर्स हाल फिलहाल की बता कर वायरल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर क्यो हो रहा है वायरल?

'MD Shadab Khan' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, जिस कॉमेडी से करोड़ों दिलों को हँसाया। आज उसी Ali Asgar ने कैमरे को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वो ‘दादी’ बनकर टीवी पर सबका दिल जीतते थे, लेकिन अब कहते हैं- “दुनिया का मंच छोड़कर, मैंने अपने रब का रास्ता पकड़ लिया है।

यह भी पढ़े -क्या पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सभी बेरोजगारों को 5 से 9 हजार तक की आर्थिक सहायता मिल रही है? जानें वायरल दावे की सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने एक्टर की फोटो को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें अली असगर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही तस्वीर मिली जिसे 7 जून को ही अपलोड किया जा चुका था। इससे यह साफ होता है कि एक्टर की यह फोटो हाल फिलहाल की नहीं है।

इसके अलावा हमें जागरण की भी एक न्यूज रिपोर्ट मिली जो 18 अगस्त 2022 को पब्लिश की गई थी। इस रिपोर्ट में एक्टर ने कपिल शर्मा शो छोड़ने का कारण बताया। रिपोर्ट के अनुसार, अली असगर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ काफी लंबे समय तक जुड़े रहे। दोनों कॉमेडी सर्कस के टाइम से साथ थे। ये इनकी दोस्ती ही थी कि जब कपिल शर्मा को कलर्स पर अपना कॉमेडी शो लॉन्च करने का ऑफर मिला तो उन्होंने अपनी टीम में अली असगर को 'दादी' का किरदार दिया। अली ने भी अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिर 2017 में एक दिन अचानक अली ने शो छोड़ दिया। अब इतने साल बाद उन्होंने शो छोड़ने की वजहों का खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि, मैं रचनात्मक रूप से संतुष्ट नहीं था, क्योंकि मेरा कैरेक्टर (नानी) नहीं बढ़ रहा था। मैंने ऑस्ट्रेलिया (2017) जाने से पहले ही टीम को इसके बारे में सूचित कर दिया था। मेरे पास दादी के रूप में दिखाने के लिए बहुत कुछ था, जो कि नानी के चरित्र के साथ नहीं था। जब मेरे कॉन्ट्रैक्ट को रिव्यू करने का समय आया, तो मैंने टीम के साथ अपने दिल की बात शेयर की। उन्हें साफ कर दिया कि मैं इस टीम में आगे बने रहने के लिए तैयार नहीं हूं।

यह भी पढ़े -क्या 'PM बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 4000 से 9500 रुपये प्रति माह? जानें यूट्यूब पर वायरल थंबनेल से जुड़ा सच

Created On :   28 July 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story