फैक्ट चेक: शिक्षक द्वारा जातिसूचक टिप्पणी करने के बाद छात्राओं की शिकायत करते हुए वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने

शिक्षक द्वारा जातिसूचक टिप्पणी करने के बाद छात्राओं की शिकायत करते हुए वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने
  • उत्तर प्रदेश के जौनपुर की वीडियो वायरल
  • शिक्षक ने किया जातुसूचक शब्दों का प्रयोग
  • सालों पुरानी वीडियो अभी की जा रही शेयर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ स्कूल के छात्रों को एक शिक्षक की शिकायत करते हुए देखा जा सकता है। छात्राएं कह रही हैं कि एक टीचर उनके खिलाफ जाति सूचक टिप्पणी करते हैं। लोग इसी वीडियो को शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यह घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर के किस स्कूल की है। साथ ही लोग इसे हाल फिलहाल की घटना होने का दावा कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह घटना सालों पुरानी है जिसको अभी का मन कर शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Dehati Media' नामक एक यूजर ने 3 नवंबर को वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि- खबर उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले की है, जहां एक जातिवादी शिक्षक भक्षक बन चुका है। मासूम बच्चों को पढ़ाने के बजाय वो उन्हें जातिसूचक गालियां देता है।"

'S K Kapoor' नामक फेसबुक यूजर ने भी वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- खबर उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले की है, जहां एक जातिवादी शिक्षक भक्षक बन चुका है। मासूम बच्चों को पढ़ाने के बजाय वो उन्हें जातिसूचक गालियां देता है। यह वीडियो उन लोगों के लिए तमाचा है जो कहते जातिवाद नही है।

यह भी पढ़े -भारत के खिलाफ बयानबाजी करते ये बच्चे पाकिस्तान के हैं, वायरल वीडियो भ्रामक दावे से की जा रहा शेयर

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट्स लिए। फिर गूगल लेंस की मदद से रिवर्स सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'J Bharat News' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी 26 अगस्त 2022 को शेयर की गई थी। इससे एक बात तो यहीं साफ हो जाती है कि यह घटना हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है।

हमें इस घटना से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली जिसके मुताबिक, यह घटना साल 2022 की उत्तर प्रदेश के जौनपुर में किसली गांव की है। यहां एक माध्यमिक विद्यालय की एससी कास्ट की छात्राओं ने शिक्षक पर जातिसूचक टिप्पणी करने का इल्जाम लगाया था। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस बच्चियों के परिवार ने स्कूल जाकर हंगामा भी किया था। साथ ही टीचर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़े -‘कश्मीर है भारत का, कश्मीर न देंगे’ गाने पर बैन लगने का दावा, मोहम्मद रफी के इस गाने को सेंसर बोर्ड से मिली थी मंजूरी

Created On :   7 Nov 2024 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story