दरअसल ये वीडियो अफगानिस्तान का है। यह बच्चे आतंकी हमले की एक्टिंग कर रहे हैं। भास्कर हिंदी ने जब पड़ताल की तो हमें Telegraph.co.uk की एक खबर मिली। यह खबर 1 मार्च 2011 को प्रकाशित हुई थी।
इस खबर के अनुसार दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के पश्तून स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे है, जो आतंकी हमले की एक्टिंग कर रहे हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Children blow themselves up in suicide bomber game fact check
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: सुसाइड बॉम्बर बन बच्चों ने खुद को उड़ाया ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक एक लड़का अन्य बच्चों को गले लगाता और फिर दूसरे बच्चों के समूह के पास जाकर खुद को आत्मघाती हमलावर की तरह उड़ाने की एक्टिंग कर रहा है। बच्चों धमाका दिखाने के लिए हवा में मिट्टी उड़ाते है और जमीन पर गिर जाते हैं। ट्विटर पर इसे Saffron lion यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि शांतिप्रिय कौम वाले अपने बच्चों को बचपन से सीख देते हैं कि उसे बड़ा होकर क्या करना है। करता तो वहीं है जो इनको शोभा देता है या तो पंचर बनाता है, या फलों की रेड़ी लगता है या आतंकवादी बन जाता है। यहां के बच्चे बम बनकर फटने का अभ्यास करता है। धिक्कार है ऐसे लोगों पर।
शांतिप्रिय कौम वाले अपने बच्चों को बचपन से सीख देते हैं के उसे बड़ा हो कर क्या करना है करता वो वही है तो इनको शोभा देता है या तो पंचर बनाता है,या फलों की रेड़ी लगता है या फिर आतंकवादी बन जाता है।यहाँ ये बच्चा बम बन कर फटने का अभ्यास करता हुआ
— saffron lion (@ethan_mi7) July 22, 2019
धितकार है ऐसे लोगों पर@TheSamirAbbas pic.twitter.com/6ekbH3quYq

आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या विशाल कंकाल घटोत्कच का है ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: मक्का मदीना में शिवलिंग बताकर वायरल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: रवि शास्त्री ने फोटोशूट के दौरान कुर्सी के नीचे रखी थी शराब की बोतल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या विश्वकप सेमीफाइनल में धोनी के आउट होने पर फोटोग्राफर रोने लगा ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: मुस्लिम महिला पर हमले का वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल