फैक्ट चेक: हाथ-पैर में पट्टी बांधे लोगों का वीडियो वायरल, यूपी से जोड़ कर पोस्ट किया जा रहा शेयर, जानें सच्चाई

हाथ-पैर में पट्टी बांधे लोगों का वीडियो वायरल, यूपी से जोड़ कर पोस्ट किया जा रहा शेयर, जानें सच्चाई
  • राजस्थान का वीडियो वायरल
  • क्लि में घायलों को जा सकता है देखा
  • यूपी से जुड़ा दावा फेक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है। क्लिप में कुछ लोगों को चलते हुए देखा जा सकता है। लेकिन देखने वाली बात ये है कि किसी के हाथ, किसी के पैर और किसी के सिर पर पट्टी बंधी हुई है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं जो सभी घायलों को लेकर जा रहे हैं। यूजर्स इस क्लिप को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है। जहां यह लोग चंद्रशेखर रावण के समर्थन में दंगे कर रहे थे और पुलिस ने इन्हें दबोचा था। आपको बता दें कि, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। असल में यह वीडियो राजस्थान का है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Sunil Chacha' नामक फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर घायल लोगों का वीडियो शेयर कर लिखा कि, प्रयागराज में चंद्रशेखर रावण के समर्थन में दंगा करने वालों का हाल देख लो। रावण समर्थक को यूपी पुलिस रेल बना रही है!

यह भी पढ़े -UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें किस वीडियो को असली समझ कर लोग कर रहे शेयर?

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट्स निकाल कर गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें 'News Indian active 24' के यूट्यूब चैनल पर मिली। 5 जून 2025 को अपलोड की गई इस वीडियो के मुताबिक, यह घटना राजस्थान के श्री गंगानगर की है। यहां लिखा है-

श्रीगंगानगर में रंगदारी गैंग पकड़ी गई, 4 बदमाश रंगे हाथों गिरफ्तार!

श्रीगंगानगर में रंगदारी गैंग पकड़ी गई, 4 बदमाश रंगे हाथों गिरफ्तार!

गैंगस्टरों के नाम पर व्यापारी से मांगी जा रही थी 5 लाख की रंगदारी

पुलिस ने लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए बदमाशों को किया गिरफ्तार

व्यापारी का मुनीम और उसका भतीजा भी निकले साजिश में शामिल

पुलिस ने रकम बरामद की, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

डाआईजा गोरव यादव के निदेश में बड़ी कार्रवाई

श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कामयाबी शहर में अपराधियों में हड़कंप!

Created On :   6 July 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story