- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- इलेक्शन कमीशन ने नहीं की बिहार...
फैक्ट चेक: इलेक्शन कमीशन ने नहीं की बिहार विधानसभा चुनाव किया तारीखों का एलान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी पोस्ट

- बिहार विधानसभा से जोड़ कर पोस्ट वायर
- चुनाव की तारीखों के एलान का दावा झूठा
- रिवर्स सर्च में पता चला सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियों को मजबूत करने के लिए काम कर रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि आगामी चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। दो चरण में मतदान होंगे। पहले फेज के लिए 21 अक्टूबर और दूसरे के लिए 20 नवंबर को होगी। वहीं, 24 नवंबर को नतीजों का एलान होगा। आपको बता दें कि, यहा दावा पूरी तरह फर्जी है। अब तक बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।
क्या हो रहा है वायरल?
'D News keval sach' नामक फेसबुक पेज ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान। बिहार विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। पटना। बिहार विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है। पहले चरण का मतदान 21 अक्तूबर को होगा और आखिरी चरण का मतदान होगा 20 नवंबर को, जबकि चुनाव का नतीजा 24 नवंबर को आएगा।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर हमें लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर बताई जा रही चुनाव की तारीख से जुड़ी खबरें झूठी हैं। अब तक चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान नहीं किया है।
Created On :   3 July 2025 6:37 PM IST