फैक्ट चेक: तेज बहाव वाले नाले को पार करते बच्चों का वीडियो वायरल, लोग कर रहे फर्जी दावा, जानें पूरा मामला

तेज बहाव वाले नाले को पार करते बच्चों का वीडियो वायरल, लोग कर रहे फर्जी दावा, जानें पूरा मामला
  • स्कूल जाते बच्चों का वीडियो वायरल
  • लोग हाल की घटना समझ कर शेयर कर रहे पोस्ट
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दर्जनों बच्चों को नाला पार करते हुए देखा जा सकता है। नाले में पानी का बहाव काफी तेज है। वहीं, एक लड़का नाले के बीच एख पत्थर पर खड़े हो कर अपने साथियों को रास्ता पार करवा रहा है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना हाल फिलहाल की है। आपको बता दें कि, यह दावा झूठा है।

क्या हो रहा है वायरल

'देवभूमि उत्तराखंड' नामक पेज ने वीडियो शेयर कर कहा कि निःशब्द जब हम छोटे थे, तब हमारे बुज़ुर्ग कहा करते थे —“हम तो उफनती नदियाँ पार करके विद्यालय जाया करते थे” आज 2025 में भी जब इन मासूम बच्चों को उसी तरह जान जोखिम में डालकर नदी पार करते देखते हैं, तो हृदय व्यथित हो उठता है। वर्ष बदले, सरकारें बदलीं- पर हालात ज्यों के त्यों हैं। जो लोग आज “जनसंख्या परिवर्तन” का ढोल पीटते हैं, क्या उन्होंने कभी इस राज्य की मूल जनसंख्या के उन बच्चों के लिए कुछ किया, जो आज भी शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं? इस अन्याय का भी लेखा-जोखा होगा और निश्चित ही होगा।#uttarakhand

यह भी पढ़े -क्या 'PM बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 4000 से 9500 रुपये प्रति माह? जानें यूट्यूब पर वायरल थंबनेल से जुड़ा सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें इसी घटना से संबंधित न्यूज रिपोर्ट मिली। जिसे 2023 में पब्लिश किया गया था। वेबसाइट पर लिखा था-बागेश्वर, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड में भारी बारिश से आम जनता का जीवन परेशानियों से भर जाता है। कहीं पहाड़ दरकते हैं तो कही नदियों को विकराल रूप देखने को मिलता है। नदी-नाले उफान पर रहते हैं और इसी उफनते नदी-नाले के बीच से बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। इस कठिन परिश्रम से स्कूल पहुंचने की जिद मासूमों की जान को खतरे में डाल रही है। अतिवृष्टि से हिमालय की तलहटी पर बसे गांवों में नाले उफन आए हैं। जिसके कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। नाले को विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं। जिससे विकास की तस्वीर सामने आ रही है। प्रशासन की ओर से किए जा रहे दावों के बीच ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़े -UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें किस वीडियो को असली समझ कर लोग कर रहे शेयर?

Created On :   8 July 2025 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story