- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- कुर्सी पर बैठे शख्स के पिटने का...
फैक्ट चेक: कुर्सी पर बैठे शख्स के पिटने का वीडियो भारत का नहीं, बांग्लादेश का है, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

- शख्स का वीडियो वायरल
- भारत ने नहीं जुड़ी है घटना
- रिवर्स सर्च में पता चला सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक शख्स को कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है। कुछ ही देर में वहां नीली टी-शर्ट पहने एक दूसरा व्यक्ति आता है और कुर्सी पर बैठे शख्स को पीटना शुरू कर देता है। आस-पास के लोग किसी तरह उसे दूर ले जाते हैं। यूजर्स इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना भारत की है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह झूठा है। हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश का है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Ajay Bouddh' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- एक व्यक्ति आया और अचानक से मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मारने लगा! नफरत समाज में किस कदर जहर बन चुकी है वो अब हर कदम पर दिखने लगी है। मुस्लिम पहचान मुसलमानों की प्रताड़ना के लिए काफी है। वो अपनी दाढ़ी टोपी और पहचान की वजह से कभी भी नफरत शिकार हो कर मोब लिंच हो सकता है! सबसे अफसोस कि बात तो ये है कि इस नफरत को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है!
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप के स्क्रीनशॉट्स लिए और गूलग लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें देश टीवी की वेबसाइट मिली जो बांग्लादेश की है। यहां पब्लिश एक रिपोर्ट में लिखा है, कंप्यूटर व्यवसायी अली आजम मानिक पर घियोर उपजिला बस स्टैंड क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता ने आरोपी नसीम भुइयां के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। शिकायत के अनुसार अली आजम माणिक घियोर बस स्टैंड पर "माणिक कंप्यूटर" नाम से दुकान चलाते हैं। आरोपी नसीम भुइयां अक्सर अलग-अलग कामों के लिए उस दुकान पर जाता था और बिल चुकाए बिना ही चला जाता था। पैसे मांगने पर नसीम दुकान बंद करने की धमकी देता था और धंधा न करने के लिए धमकाता था।
Created On :   2 July 2025 2:52 PM IST