- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी त्रासदी के...
फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी त्रासदी के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल, लोग असली समझ कर तेजी से कर रहे शेयर

- उत्तरकाशी के नाम पर सड़क हादसे का पोस्ट वायरल
- रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई लोगों की डेड बॉडीज को देखा जा सकता है। सब के चेहरे ढके हुए हैं। यूजर्स इस पोस्ट को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई आपदा से जोड़ कर शेयर कर रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भीषण तबाही मच गई। अभी भी लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, 11 जवानों का कोई अता-पता नहीं है। इस बीच यूजर्स, सोशल मीडिया पर गोंडा में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों की तस्वीर शेयर कर भ्रम पैदा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'राजपूत विवेक सिंह ठकराल' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, ”उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से काफी लोगों की दर्दनाक मौत भगवान इनकी आत्मा को शांति दे ओर सबसे अपील है कि बारिश में ध्यान रखना भाइयों अलर्ट रहना ,ओम शांति शांति #uttarakhand #uttarakashi”
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस पर तस्वीर सर्च की। ऐसा करने पर हमें 'अज्ञातबंधु' नाम का एक्स यूजर मिला। जिसने अपने हैंडल पर यही तस्वीर 3 अगस्त को शेयर कर दी थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर गोंडा की है। पोस्ट के ऊपर लिखा है, दुखद_घटना शत शत नमन हे प्रभु! आज का दिन परिजनों की खुशियां छीन ले गया ,11 लोगों का असमय जाना ,सच में बहुत ही पीड़ादायक है। उत्तर प्रदेश:- गोंडा जिले के इटियाथोक के बेलवा बहुता - रेहरा पुल पर तेज रफ्तार बोलेरो नहर में पलट जाने से कम से कम 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, ये सभी लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागाव से पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
#दुखद_घटना शत शत नमन हे प्रभु!आज का दिन परिजनों की खुशियां छीन ले गया ,11 लोगों का असमय जाना ,सच में बहुत ही पीड़ादायक है।उत्तर प्रदेश:- गोंडा जिले के इटियाथोक के बेलवा बहुता - रेहरा पुल पर तेज रफ्तार बोलेरो नहर में पलट जाने से कम से कम 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो… pic.twitter.com/jrKpw5YK4B
— अज्ञातबंधु ⚜️ (@Agayatbandhu711) August 3, 2025
Created On :   7 Aug 2025 3:05 PM IST