फैक्ट चेक: महिला के साथ जबरदस्ती करने का क्लिप वायरल, जानें क्या है घटना की सच्चाई?

महिला के साथ जबरदस्ती करने का क्लिप वायरल, जानें क्या है घटना की सच्चाई?
  • महिला के साथ जबरदस्ती का पोस्ट सांप्रदायिक दावे से वायरल
  • सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में कुछ लोग एक महिला को जबरदस्ती जीप में बैठाते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सांप्रादायिक दावे कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह घटना मुंबई पुणे हाईवे की है। आपको बता दें, यह दावा पूरी तरह से गलत है। दरअसल, यह केक परिवार के आपसी विवाद से संबंध रखता है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- कृप्या #शेयर करें ताकि ये #जिहादी पकड़े जा सकें!!यह विडियो मुम्बई पूणे हाईवे का है!! देखिये कैसे एक #बच्ची को गाड़ी से उतरकर #जिहादी उठाकर ले गये!! और उनको देखकर एक कुत्ता उनके ऊपर भौंक रहा है!! लेकिन #दुनिया ऐसी हो गई है कि #जानवरों की प्रक्रिया का भी उनपर कोई असर नहीं होता अपने में ही हर कोई व्यस्त है सामने #खड़े होकर देख रहे हैं इस स्वार्थी लोग इस दुनिया में!!”

यह भी पढ़े -PM मोदी से जुड़ा पोस्ट वायरल, बिल्डिंग पर लगे बैनर के ऊपर नहीं लिखा 'SURRENDER', रिवर्स सर्च में सामने आया सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'लोकसत्ता' की वेबसाइट पर 5 अप्रैल 2025 को पब्लिश की गई एक न्यूज रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया कि, सीसीटीवी फुटेज में पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में स्कॉर्पियो से एक महिला का अपहरण होते हुए दिखाया गया है। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस की जांच में पता चला है कि यह घटना घरेलू विवाद का नतीजा थी। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते यह घटना हुई।

यह भी पढ़े -राहुल गांधी के दावों पर यूपी चुनाव आयोग ने किया 'फैक्ट चेक', कहा - आदित्य श्रीवास्तव और विशाल के वोटर लिस्ट 'सच'

Created On :   12 Aug 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story