फैक्ट चेक: खाने में Non Veg मिलाने की घटना को गलत दावे से किया जा रहा वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

खाने में Non Veg मिलाने की घटना को गलत दावे से किया जा रहा वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
  • सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल
  • एक शख्स खाने में कुछ मिलाते आ रहा है नजर
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स एक वीडियो शेयर कर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। क्लिप में एक शख्स को किसी के खाने में कुछ डालते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह घटना यूपी के मुजफ्फरनागर की है। जहां कांवड़िंयों ने खुद खाने में नॉनवेज मिला कर खूब हल्ला किया। आपको बता दें कि, यह वीडियो असल में गोरखपुर का है। यहां कुछ लोगों ने खाने में नॉनवेज मिला कर हंगामा किया था।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'Huma Naquvi' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, हुमा नकवी’ ने 3 अगस्त 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “योगी के राम राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर में लकी शुद्ध ढाबा पर सी सी टीवी फुटेज से पता चलता है कि कावड़ियों ने वेज बिरियानी में खुद हड्डी रखी थी और फिर कावड़ियों ने वेज बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने का बता कर ढाबे में तोड़ फोड़ मचा दी थी। ढाबे के मालिक ने सी सी टीवी फुटेज का वीडियो वायरल किया, जिसमे साफ देखा जा सकता है दंगई खुद अपनी प्लैट में उस हड्डी को रख रहे थे। ये है धर्म के नाम पर आतंकवाद। खाने के पैसे न देने पड़ें इसके लिए ये नीचता का कार्य अंजाम दिया गया। जिम्मेदार कौन?”

यह भी पढ़े -क्या सरकार ने समोसे और जलेबी जैसे स्नैक्स के लिए स्वास्थ्य चेतावनी बोर्ड लगाने का आदेश जारी किया है? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'NDTV इंडिया' की वेबसाइट मिली। यहां पर वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें घटना को गोरखपुर का बताया गया है। रिपोर्ट में लिखा है, गोरखपुर:बिरयानी बे रेस्टोरेंट में वेज बिरयानी में हड्डी डालने वाला एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके पहले इसी रेस्टोरेंट का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बेज बिरयानी में हड्डी मिलने से हड़कंप मच गया था। वायरल वीडियो में हंगामा करने वाले लोग वहीं हैं जो जानबूझकर इस तरह की हरकत किए थे। पुलिस और रेस्टोरेंट संचालक कार्रवाई की बात तो कर रहे है पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

यह भी पढ़े -ईसीआई फैक्ट चेक में झूठा साबित हुआ चिदंबरम का दावा, कांग्रेस नेता ने कहा था- तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी वोटर जोड़े गए

Created On :   5 Aug 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story