- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- साल 2023 में पत्नी ने मगरमच्छ के...
फैक्ट चेक: साल 2023 में पत्नी ने मगरमच्छ के हमले से पति को बचाया, राजस्थान की घटना एमपी के नाम से वायरल

- राजस्थान की घटना गलत दावे से की जा रही वायरल
- रिवर्स सर्च में पता चला सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बार फिर पुरानी घटना के नाम पर भ्रम फैलाया जा रहा है। अब एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ को देखा जा सकता है। इसके अलावा एक शख्स के पैर में पट्टी बंधी है और लाल साड़ी पहने महिला भी नजर आ रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में दिख रही महिला ने मगरमच्छे से सामने कूद कर अपने पति की जान बचाई। कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश की एक महिला ने पानी में छलांग लगाई, अपने पति के साथ मिल कर मगरमच्छ को मार डाला। आपको बता दें कि, यह घटना एमपी की नहीं बल्कि राजस्थान की है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Ravendra Kumar’ नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, बिमल बाई के पति शाम के टाइम मछली पकड़ने गये उदर चंबल नदी का ही हिसा है जो आज एक तालाब के रुप में है बहा पर मछली पकड रहे थे अब पता नही ईश्वर जाने क्या हुआ पैर फिसला या मछली को पकड़ने तालाब में गये मगरमच्छ घात लगा के बेठा था जैसे ही पानी में अंदर गया तुरन्त मगरमच्छ ने हमला कर दिया उसके पास में ही उसकी पत्नी भैंस चरा रही थी बो बोल कर आया था कि शाम को भैस लेआना मेरे पास ही चरा लेना। उसके पति ने आवाज लगाई बिमला बचा बिमला बिमला ये सुनते ही बिमला बाई दोडकर आई और सीधा पानी में छलांग लगा दी दोनो ने मिलकर मगरमच्छ को मार दिया आज पत्नि दुर्गा बन गई अपने पति की जान बचा ली।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस पर तस्वीर अपलोड की। ऐसा करने पर हमें 'ETV BHARAT' की न्यूज वेबसाइट मिली। यहां वायरल पोस्ट से जुड़ी घबर 12 अप्रैल 2023 को ही पब्लिश की जा चुकी थी। न्यूज रिपोर्ट में लिखा है, करौली जिले में एक पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए पति को मौत के मुंह से बचा लिया। मंडरायल उपखंड से गुजरने वाली चंबल नदी में एक पशुपालक को मगरमच्छ ने दबोच लिया। मगरमच्छ युवक को पानी में खींचकर ले जा रहा था लेकिन तभी कुछ दूर पर मौजूद पत्नी ने उसकी चीख सुन ली और लाठी लेकर दौड़ पड़ी. पती के प्राण बचाने के लिए निडर महिला ने लाठी लेकर मगरमच्छ पर हमला बोल दिया और कई वार किए जिसके बाद वह युवक को छोड़कर पानी में चला गया। पत्नी की बहादुरी से पशुपालक की जान बच गई। हालांकि मगरमच्छ के हमले में पशुपालक के पांव में गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर आने बाद हर कोई पशुपालक की पत्नी के साहस और बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं।
Created On :   4 Aug 2025 2:44 PM IST