फैक्ट चेक: बिलकुल ठीक हैं कांग्रेस सांसद शशि थरूर, चोट का दावा फर्जी, पुरानी तस्वीर शेयर कर फैलाया जा रहा भ्रम

बिलकुल ठीक हैं कांग्रेस सांसद शशि थरूर, चोट का दावा फर्जी, पुरानी तस्वीर शेयर कर फैलाया जा रहा भ्रम
  • शशि थरूर से जुड़ा पोस्ट वायरल
  • हाल में चोट लगने का दावा फेक
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दल्ली। डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनका एक पैर टूटा हुआ है। अब लोग इस पोस्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना हाल-फिलहाल की है। आपको बता दें कि, यह शशि थरूर की यह फोटो हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक यूजर ने शशि थरूर की वायरल फोटो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, “हम लोग Pushpa2 में उलझे रहे है। उधर “लव-गुरू” का पैर टूट गया गुरु जी घायल है। देखभाल करने वाले स्टॉफ का भगवान ख्याल रखे।

यह भी पढ़े -क्या सरकार ने समोसे और जलेबी जैसे स्नैक्स के लिए स्वास्थ्य चेतावनी बोर्ड लगाने का आदेश जारी किया है? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर शशि थरूर की कोई भी हालिया फोटो नहीं मिली जिसमें उनके पैर में चोट आई हो। इसके बाद हमने वायरल फोटो का स्क्रीनशॉट गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। हमें थरूर का 'एक्स' अकाउंट मिला जहां उन्होंने वायरल हो रही फोटो शेयर की हुई थी। 16 दिसंबर 2022 को पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा कि, "थोड़ी असुविधा- कल संसद में एक कदम चूकने के कारण मेरे बाएं पैर में बहुत मोच आ गई। कुछ घंटों तक इसे अनदेखा करने के बाद दर्द इतना बढ़ गया कि मुझे अस्पताल जाना पड़ा। अब मैं प्लास्टर के साथ स्थिर हूं, आज संसद नहीं जा पाऊंगा और सप्ताहांत की निर्वाचन क्षेत्र की योजनाएं रद्द कर दी हैं।"

यह भी पढ़े -ईसीआई फैक्ट चेक में झूठा साबित हुआ चिदंबरम का दावा, कांग्रेस नेता ने कहा था- तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी वोटर जोड़े गए

Created On :   10 Aug 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story