- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- गौ तस्करों का वीडियो वायरल, UP...
फैक्ट चेक: गौ तस्करों का वीडियो वायरल, UP पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, जानें घटना की सच्चाई

- गायों को ले जाते वाहन का वीडियो वायरल
- कुछ यूजर्स ने लगाया पुलिस पर झूठा आरोप
- रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में दो लोगों को दर्जनों गायों को वाहन में भर कर ले जाते हुए देखा जा सकता है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। कुछ यूजर्स इस क्लिप को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना यूपी के अयोध्या की है जहां दो लोग गाय की तस्करी करते हुए नजर आए। लेकिन पुलिस इन पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। घटना असल में मार्च की है और पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार भी किया था।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Awadh Speed News' नामक फेसबुक पेज ने वायरल वीडियो अकाउंट पर शेयर कर यूपी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। पोस्ट में लिखा है, अयोध्या कोतवाली अयोध्या। वायरल वीडियो 14 जुलाई का बूथ नम्बर 4 के पास का बताया जा रहा है। रितेश दास ने दी जानकारी। गौसेवक रितेश दास गाय और बैल लदी ट्रक जा रही थी मेवाल पुलिस को सूचना देकर गौशाला में उतरवाया दिया था गौवंशो को कार्य वाही का पता नही। वही मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज है कि नही पता नही लेकिन कई वर्षों से राणोपाली चौकी पर जमे है चौकी इंचार्जे बृज भूषण पाठक। अगर कार्यवाही हुई तो ठीक नही तो कार्यवाही के साथ लापरवाही में सम्बंधित पर भी हो कार्यवाही। रितेश दास गौसेवक हिमांशू नामक गौसेवक ने दी थी तहरीर। गौतस्कर समेत ट्रक मालिक के खिलाफ गौहत्या तस्करी का लिखा जाय मुकादमा। जल्द ही स्थानांतरण हो रानोपाली चौकी इंचार्जे का समय अवधि के बाद भी कब्जा जमाए है चौकी इंचार्जे रानोपाली इनका स्थानांतरण कब।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और लोगों को सच्चाई पता लग सके। ऐसा करने पर हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट मिली जहां इसी से संबंधित खबर पब्लिश की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या कोतवाली पुलिस ने 2 गो तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 गोवंश बरामद किया है।पुलिस को अपने सूत्रों से इसकी जानकारी मिली कि गोवंश को तस्करी के लिए बंद कंटेनर से तस्करी कर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने इस वाहन को बूथ नंबर 4 पर रोका तो यह सफलता मिली।तस्करी मैनपुरी से बिहार के लिए की जा रही है।
Created On :   13 Aug 2025 1:15 PM IST