- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- नहीं हुआ फेमस सिंगर आशा भोसले का...
फैक्ट चेक: नहीं हुआ फेमस सिंगर आशा भोसले का निधन, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई

- आशा भोसले से जुड़ा पोस्ट वायरल
- लोग कर रहे सिंगर के निधन का दावा
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर मशहूर सिंगर आशा भोसले से जुड़ा पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी तस्वीर पर हार नजर आ रहा है। यूजर्स इस पोस्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि आशा भोसले का निधन हो गया है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल कि लोग आशा भोसले को लेकर झूठ फैला रह हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
'Shabana Shaikh' नामक फेसबुक यूजर ने आशा भोसले से जुड़ा पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि, प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन – एक संगीत युग समाप्त (01 जुलाई 2025)
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर आशा भोसले के निधन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। इतना ही नहीं बल्कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं शेयर की गई थी। इसके बाद हमें जागरण की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा है कि, उमराव जान" को 44 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है। मुंबई में हुई इसकी स्क्रीनिंग में रेखा और आशा भोसले मौजूद थीं, जहां आशा ताई ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस दौरान रेखा और आशा भोसले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आशा ताई गाना गाते हुए दिख रही हैं। कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस खास स्क्रीनिंग में शिरकत की।
Created On :   9 July 2025 12:55 PM IST