- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Family commit suicide due to lock down old photo viral in social media
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या लॉकडाउन के कारण परिवार ने की आत्महत्या?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें एक पुरुष, महिला और छोटी बच्ची पेड़ पर फंदे से लटके हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण यह परिवार सूरत से अपने घर पैदल निकला था। रास्ते में जब थकान हो गई और भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो खुदकुशी कर ली।
किसने किया शेयर?
तस्वीर को ट्विटर पर Alok ने शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन है, सूरत में आ रहे थे पैदल भुख बरदाश नहीं हुआ तो सुसाइड कर लिए इसकी जिम्मेदार भारत सरकार। प्रधानमंत्री के राहत कोष पैसे दे रहे हैं, सबकुछ कर रहे हैं, क्या राहत लोगों तक पहुंच रही है। अगर पहुंच रही है तो लोग आत्महत्या करने पर मजबूर क्यों हैं।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत और पुरानी है। पड़ताल में हमें यूट्यूब पर 1 साल पुराना वीडियो मिला। जिसमें वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया है।
वीडियो 8 मई 2019 को अपलोड किया गया है। वीडियो में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि यह साफ हो गया कि घटना एक साल पुरानी है और इसका लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है।
निष्कर्ष: वायरल हो रही फोटो पिछले एक वर्ष से इंटरनेट पर मौजूद है। इसका लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या कोरोना टेस्ट करानी गई महिला डॉक्टर की इस्लामिक जिहादियों ने हत्या? जानें क्या है सच
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या लॉकडाउन में भूख से तंग आकर महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ मिलकर की आत्महत्या?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या लॉकडाउन के कारण मंदिर में हुई पुलिस वाले की पिटाई? जानें वायरल वीडियो का सच
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या कोरोना वायरस के पहले मरीज ने किया था चमगादड़ के साथ सेक्स ? जानें पूरा सच
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या लॉकडाउन के बीच पुलिस के साथ हुई मारपीट? जानें वायरल फोटो का सच