भास्कर हिंदी ने जब पड़ताल की तो हमें जावेद अख्तर का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इससे पहले इस बयान को शबाना आजमी का बयान बताकर कर भी काफी शेयर किया गया था। तब शबाना ने ट्विटर पर इस बात का खंडन किया था। यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरा तरह गलत है। जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।