Fake News: पोला त्यौहार का वीडियो, गलत दावे के साथ वायरल

Video of bail pola festival viral social media with false claim
Fake News: पोला त्यौहार का वीडियो, गलत दावे के साथ वायरल
Fake News: पोला त्यौहार का वीडियो, गलत दावे के साथ वायरल

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मियों के पीछे बैल दोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एक गांव में जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो गांव के लोगों ने उनके पीछे बैलों को दौड़ाकर भगा दिया। 

ट्विटर पर वीडियो को पाकिस्तान के Aamir ने शेयर किया है। कैप्शन है, इनोवेटिव काउंटर अटैक, जब भारतीय पुलिस ने एक गांव में छापा मारा, तो नागरिकों ने पैदल सेना को उनके पीछे लगा दिया। 

क्या है सच ?

भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। पड़ताल में हमें यूट्यूब पर वायरल हो रहा वीडियो मिला। यह वीडियो 30 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया है। यह वीडियो महाराष्ट्र के वराडसिम गांव में आयोजित बैल पोला त्यौहार का है। यह त्यौहार बैलों के सम्मान में आयोजित किया जाता है। जिसमें बैलों का श्रृंगार किया जाता है। उनकी पूजा की जाती है और एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

 

यह साफ है कि वीडियो महाराष्ट्र के वराडसिम गांव में आयोजित बैल पोला त्यौहार का है। जिसें झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा हैं। 

 

 

Created On :   28 Dec 2019 7:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story