- Dainik Bhaskar Hindi
- Fashion
- Here is new and latest Patola silk saree
Fashion: एकदम नई और लेटेस्ट Patola silk saree, यहां है एक से बढ़कर एक कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पार्टी और फंक्शन में साड़ी पहनना लगभग हर भारतीय महिलाओं को पसंद होता है। लेकिन, साड़ियां कई प्रकार की होती है। फैशन सेंस में आए दिन बदलाव होता रहता है। बावजूद इसके कुछ डिजाइन ऐसे होते है, जो हमेशा ट्रेंड करते है। उनमें से एक है पटोला सिल्क साड़ी। सिल्क का फैशन कभी पुराना नहीं होता है और पटोला साड़ी एक प्रकार की हथकरघा साड़ी है, जो गुजरात में बनाई जाती है। हालांकि ये रेशम से बनने की वजह से काफी आरामदायक होती है। तो चलिए आज हम आपको दिखाते है पटोला सिल्क साड़ी का एक से बढ़कर एक कलेक्शन। देखिए, G3Fashion.com का ये वीडियो।
वीडियो- G3Fashion.com
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
American model: केंडल जेनर बनी फैशन लेबल FWRD की क्रिएटिव डायरेक्टर, कहा- मैं भाग्यशाली हूं
Fashion: क्या आप Ethnic Wear के साथ दिखना चाहती है Stylish ? यहां देखिए, लेटेस्ट कलेक्शन
फैशन अपडेट: जानिए लेटेस्ट कैशुअल ट्रेंड के बारें में कि कौन सा फैशन और आउटफिट स्टाईल अभी ट्रेंड कर रहा है।
दैनिक भास्कर हिंदी: रजवाड़ा पैलेस में चल रहे फैशन शो पर छापा, 10 हजार जुर्माना वसूला