सर्दियों में स्कर्ट के साथ भी विंटर वेयर को पहना जा सकता है। बस आपको यह सोचना होगा कि उसके साथ किस तरह के फुटवेयर अच्छे लगेंगे। आप इन फोटोज से आइडिया ले सकते हैं कि सर्दियों में किसर तरह स्कर्ट को कैरी किया जा सकता है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Fashion
- How To Be Stylish In Winter With Jackets, Sweatshirts & Sweaters
दैनिक भास्कर हिंदी: Winter Fashion: सर्दियों में ऐसे दिखें कूल और स्टाइलिश, इन टिप्स को करें फॉलो
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। सभी ने अपने विंटर वेअर ड्रेसेज बाहर निकाल लिए होंगे या फिर नए खरीद लिए होंगे। मार्केट में स्टाइलिश जैकेट, स्वेटशर्ट, स्वेटर्स जैसे कई सारे आप्शंस अवेलेबल हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और कम्फर्ट के हिसाब से चुन सकते हैं। लेकिन कई बार विंटर वियर आपके स्टाइल को बिगाड़ कर रख देती हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे विंटर ड्रेसेज को टीमअप किया जाए। ताकि आप स्टाइलिश दिख सकें। आइए जानते हैं कि कैसे सर्दियों में विंटर वियर के साथ स्टाइलिश दिखा जा सकता है।


सर्दियों का मौसम है तो जैकेट कैरी करना तो बनता है। जैकेट के बिना आपका विंटर वॉरड्रोब अधूरा है। लिहाजा आप ब्लैक ऐंड वाइट कलर की इस बॉम्बर जैकेट को ब्लू कलर की चेक वाली रैप अराउंड स्कर्ट, ब्लैक स्लैग्स और वाइट स्नीकर्स के साथ टीमअप कर पहन सकती हैं।

आप जींस पर भी स्वेटर को कैरी कर सकते हैं। ब्लू डेनिम जींस के साथ मस्टर्ड कलर का राउंड नेक फुल स्लीव्स स्वेटर को टक-इन करके भी पहन सकती हैं। यह लुक भी विंटरवेअर के लिहाज से एकदम परफेक्ट रहेगा। साथ ही यह काफी कंफर्ट भी होता है।

ब्लैक कलर हमेशा फैशन में रहता है। यह हर मौसम के लिए बेस्ट है। बैगी स्टाइल ब्लैक कलर के स्वेटर को ब्लैक कलर की नी लेंथ स्कर्ट और ब्लैक कलर के नी लेंथ बूट्स के साथ टीमअप आसानी से पहना जा सकता है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: साड़ी के साथ ट्राई करें ये हेयरस्टाइल और दिखे सुपर फैशनेबल
दैनिक भास्कर हिंदी: इसलिए हमेशा बना रहता है कुर्तों का ट्रेंड, हर तरह के फिगर पर सूट करता है 'सूट'
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी सीजन: हर फंक्शन में लड़कों के लिए बेस्ट है कुर्ता-पजामा, देसी स्टाइल में ऐसे दिखें स्टाइलिश
दैनिक भास्कर हिंदी: Diwali Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये लेटेस्ट आउटफिट, दिवाली पर आपको देंगे ट्रेंडी संस्कारी लुक
दैनिक भास्कर हिंदी: फैशन क्वीन बनीं दीपिका, बिजनेस ऑफ फैशन की टॉप 500 की लिस्ट में बनाई जगह