Lohri: त्योहार पर बिखेरे फैशन के रंग,​ सिंपल सूट के साथ कैरी करें फुलकारी दुपट्टे

On Festival Of Lohri Try This Phulkari Dupattas With Plain Suits
Lohri: त्योहार पर बिखेरे फैशन के रंग,​ सिंपल सूट के साथ कैरी करें फुलकारी दुपट्टे
Lohri: त्योहार पर बिखेरे फैशन के रंग,​ सिंपल सूट के साथ कैरी करें फुलकारी दुपट्टे

डि​जिटल डेस्क, मुम्बई। लोहड़ी का त्योहार आज दुनियाभर में बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लड़कियां पारम्परिक कपड़े पहन इस त्योहार को सेलिब्रेट करती है। साथ ही इस दौरान वे फैशन ट्रेंड का भी बहुत ध्यान रखती हैं। पंजाब में इस त्यौहार के मौके पर ज्यादातर लड़कियां प्लेन सूट के साथ फुलकारी दुपट्टे कैरी करती हैं। यह देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है। आप भी इसे ट्र्राई कर सकती हैं। 

बता दें फुलकारी दुपट्टे को मोटे कॉटन फैब्रिक पर बनाया जाता था जिसे खद्दर कहते हैं। इनपर कई फूलों वाली कढ़ाई की जाती हैं। फुलकारी इम्ब्रॉयडरी कई तरह की होती है जैसे बाघ, थिरमा, दर्शन द्वार, बावन फुलकारी, कन्टेम्पररी फुलकारी आदि। इसे फुलकारी नाम भी फूल शब्द से मिला है। फुलकारी के इसी ट्रेंड को बरकरार रखते हुए हम आपके बता रहे हैं कि आप किस तरह के फुलकारी दुप्पटे कैरी कर सकती हैं। 
 

Created On :   13 Jan 2020 6:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story