- Dainik Bhaskar Hindi
- Football
- AIFF officials meet Odisha Chief Minister
फुटबॉल: ओडिशा के मुख्यमंत्री से मिले एआईएफएफ के अधिकारी

हाईलाइट
- इस दौरान फीफा अंडर 17 विश्व कप के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे और महासचिव शाजी प्रभाकरन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और फीफा अंडर 17 विश्व कप के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की। भुवनेश्वर विश्व कप के आयोजन स्थलों में से एक है।
एआईएफएफ के दोनों अधिकारियों ने ओडिशा के खेल मंत्री विनीत कृष्णा से भी मुलाकात की और भुवनेश्वर में आधारभूत ढांचे की सुविधाओं पर चर्चा की जो विश्व कप में टीमों को दिए जाएंगे।
उन्होंने भुवनेश्वर के एक स्थल के रूप में तैयार रहने को लेकर चर्चा की और मुख्यमंत्री तथा कृष्णा को भारतीय फुटबाल के प्रति उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्तवाद दिया।
चौबे ने कहा, भुवनेश्वर विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार दिखाई देता है। हमें केआईआईटी कैम्पस में भारतीय अंडर 17 महिला विश्व कप टीम की लड़कियों और कोचिंग स्टाफ से मिलकर प्रसन्नता हुई।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने का मौका मिला क्योंकि उनकी सरकार फुटबॉल को बड़ा समर्थन दे रही है खास तौर पर अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी को लेकर।
चौबे और प्रभाकरन का कटक पहुंचने पर ओडिशा फुटबॉल संघ की तरफ से सम्मान किया गया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl