- Dainik Bhaskar Hindi
- Football
- Belgium on top, Indian football team remain 108th in latest FIFA rankings
दैनिक भास्कर हिंदी: फीफा रैंकिंग: भारत 108वें नंबर पर कायम, बेल्जियम टॉप पर बरकरार

हाईलाइट
- अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा ने जून महीने के लिए रैंकिंग जारी की
- भारतीय फुटबॉल टीम 1187 अंकों के साथ 108वें नंबर पर कायम
डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। वर्ल्ड फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था-फीफा (FIFA) की ओर से जून के लिए जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 108वें नंबर पर कायम हैं। भारत के अभी 1187 अंक है और उसे न तो एक भी अंक का नुकसान हुआ है और ना ही फायदा। रैंकिंग में बेल्जियम 1765 पॉइंट के साथ पहले और फ्रांस 1733 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं ब्राजील (1712 अंक) तीसरे, उरुग्वे (1645 अंक) चौथे और क्रोएशिया (1642 अंक) पांचवें स्थान पर काबिज है।
कोरोनावायरस के कारण रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं
कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्थगित है। ऐसे में किसी भी टीम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोरोनावायरस के बाद भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलिफाइंग में अपना मैच एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। कतर के खिलाफ भारत को अपना मैच 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेलना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
कतर के अलावा भारतीय टीम अपने अन्य मैच 12 नवंबर को मेजबान बांग्लादेश से और फिर 17 नवंबर को अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी। भारत फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलिफाइंग के ग्रुप-ई में पांच मैचों में तीन अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। पांच टीमों की अंकतालिका में बांग्लादेश की टीम सबसे नीचे है। बता दें कि फीफा की अगली रैंकिंग 16 जुलाई को जारी होगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्राजील मूल के फुटबॉलर गौलार्ट चीन के लिए खेलने के इच्छुक
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल : अगले महीने से शुरू होगी मेजर लीग सॉकर
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल : कोपा इटालिया में नहीं होगी इंजुरी टाइम
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल: फ्रैंक्फर्ट को हराकर बायर्न म्यूनिख जर्मन कप के फाइनल में
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिसमस से पहले फुटबॉल के बारे में नहीं सोच सकता : साउथगेट