- Dainik Bhaskar Hindi
- Football
- Chennaiyin FC include German midfielder Julius Ducker in the squad
इंडियन सुपर लीग क्लब: चेन्नईयन एफसी ने जर्मन मिडफील्डर जूलियस डकर को टीम में शामिल किया

हाईलाइट
- चेन्नईयन एफसी ने जर्मन मिडफील्डर जूलियस डकर को टीम में शामिल किया
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन सुपर लीग क्लब चेन्नईयन एफसी ने जर्मन मिडफील्डर जूलियस डकर को आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। 26 वर्षीय मिडफील्डर का राफेल क्रिवेलारो के बाद चेन्नईयन में दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो 2019 से टीम का हिस्सा है। चेन्नईयन एफसी की सह-मालिक वीटा दानी ने कहा, हमारी टीम में अंतिम विदेशी खिलाड़ी डकर हैं, जो हमें मजबूती प्रदान करेंगे। उनकी प्रतिभा टीम के लिए एक अच्छी होगी।
मिडफील्डर ने अब तक के 210 मैचों में 35 गोल और 23 असिस्ट किए हैं। चेन्नईयन एफसी जर्मनी के बाहर डकर का पहला क्लब होगा। डकर ने कहा, मुझे इस बड़े क्लब का हिस्सा बनने पर गर्व है। सबसे पहले, मैं सभी को गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा, मैं टीम, स्टाफ और हमारे प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्साहित हूं। मैं क्लब द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित हूं। मैं फिर से क्लब को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। लेकिन पहले मैं टीम को जानना चाहता हूं और आकार में आना चाहता हूं।
डकर मिडफील्ड में शामिल होंगे, जिसमें पहले से ही क्रिवेलारो, अनिरुद्ध थापा और मोहम्मद रफीक जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। अपनी प्रतिभा और अनुभव के साथ, ब्राउनश्वेग में जन्मे फुटबॉलर चेन्नईयन एफसी के लिए कई कंबिनेशन पेश करेंगे।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl