- Dainik Bhaskar Hindi
- Football
- Copa America 2019: Brazil defeated Peru by 3-1 and won the title of the tournament for the 9th time
दैनिक भास्कर हिंदी: Copa America 2019: ब्राजील ने 9वीं बार टूर्नामेंट का खिताब जीता, फाइनल में पेरू को 3-1 से हराया
हाईलाइट
- ब्राजील ने रविवार को कोपा अमेरिका के फाइनल में पेरू को 3-1 से हराया
- ब्राजील ने 9वीं बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया
- 12 साल बाद ब्राजील ने टूर्नामेंट का खिताब जीता है
डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। ब्राजील ने रविवार को कोपा अमेरिका के फाइनल में पेरू को 3-1 से हराक 9वीं बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। 12 साल बाद ब्राजील ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। ब्राजील ने इससे पहले 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 में यह खिताब जीता था। इस टीम ने पांचवीं बार अपनी मेजबानी में टूर्नामेंट का खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया है। वहीं पेरू की टीम ने 1939 में अपनी मेजबानी में पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इसके बाद उसने 1975 में आखिरी बार यह खिताब जीता था। इसके अलावा वह पांच बार तीसरे स्थान पर रहा है।
रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में जीसस ने अपनी टीम के लिए पहले हाफ के इंजुरी टाइम (48वें मिनट) में गोल किया। ब्राजील के लिए दूसरा गोल एवर्टन सोरारेस ने 15वें मिनट में किया, जबकि रिचार्लिसन ने 90वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागा। जीसस को 70वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और वह मैदान से बाहर जाने पर मजबूर हुए। इसके बाद ब्राजील को 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेलने पड़ा। पेरू के लिए मैच का एकमात्र गोल पाओलो गोएरेरो ने 44वें मिनट में पेनाल्टी पर किया।
बता दें कि, साउथ अमेरिका के इस सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित फुटबाल टूनार्मेंट में अब तक उरुग्वे का बोलबाला रहा है। उसने सबसे अधिक 15 बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। दूसरे नंबर पर 14 खिताब के साथ अर्जेंटीना का नाम आता है। वहीं 9 खिताब के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। इस साल अर्जेंटीना टूर्नामेंट में तीसरी पोजिशन पर रही। जबकि इस टूर्नामेंट का पिछले सीजन का खिताब जीतने वाली चिली की टीम चौथा स्थान पर रही।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019: सेमीफाइनल में भारत-न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड आमने-सामने
दैनिक भास्कर हिंदी: Copa America 2019: मेसी की अर्जेंटीना ने कतर को 2-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
दैनिक भास्कर हिंदी: Copa America 2019: चिली ने जापान को 4-0 से हराया, एडुअर्डो वर्गास ने 2 गोल दागे
दैनिक भास्कर हिंदी: Copa America: कोलंबिया ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराया, मेसी की टीम से 12 साल बाद जीता मैच
दैनिक भास्कर हिंदी: वेलेंसिया दूसरी बार कोपा डेल रे का चैंपियन बना, मेसी के गोल के बावजूद बार्सिलोना हारा