- Dainik Bhaskar Hindi
- Football
- Copa America 2019: Chile beat japan by 4-0, Eric pulgar, eduardo vargas, alexis sanchez
दैनिक भास्कर हिंदी: Copa America 2019: चिली ने जापान को 4-0 से हराया, एडुअर्डो वर्गास ने 2 गोल दागे

हाईलाइट
- चिली ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में जापान को 4-0 से हराया
- चिली के लिए एडुअर्डो वर्गास ने 2 गोल दागे, पुल्गार और सांचेज ने 1-1 गोल किया
डिजिटल डेस्क। चिली ने कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की है। डिफेंडिंग चैंपियन चिली ने अपने पहले ही मैच में जापान को 4-0 से हराया। इस जीत के साथ चिली ग्रुप-सी की अंक तालिका में 3 अंकों के साथ टॉप पर है। मैच में चिली के लिए एडुअर्डो वर्गास ने 2 गोल दागे। इसके अलावा एरिक पुल्गार और एलेक्सिस सांचेज ने 1-1 गोल किया। वर्गास टूर्नामेंट में चिली के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। चिली ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के अपने पिछले छह मैचों में से एक भी मैच नहीं हारा है। चिली 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका कप का खिताब जीत चुकी है।
मैच में शुरूआत से ही चिली ने जापान पर दबाव बनाए रखा और उसे गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। चिली के लिए पहला गोल एरिक पुल्गार ने 41वें मिनट में किया और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। वहीं जापान ने पहले हाफ में गोल करने के कई मौके भी गंवाए इसके बाद वर्गास ने 54वें मिनट में दूसरा गोल किया और चिली की बढ़त को दोगुना किया। चिली के लिए तीसरा गोल एलेक्सिस सांचेज ने 82वें मिनट में किया और टीम को 3-0 से आगे कर दिया। इसके अगले ही मिनट में वर्गास ने अपना दूसरा गोल किया और चिली का स्कोर 4-0 कर दिया। जापान मैच में कोई गोल नहीं कर पाई और मैच 4-0 से हार गई।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: FA Cup 2019: मैनचेस्टर सिटी ने वॉटफर्ड को 6-0 से हराकर जीता छठवां खिताब
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्शन में कोच इगोर, किंग्स कप के लिए तैयार की 37 खिलाड़ियों की लिस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: इगोर स्टिमैक भारतीय फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच बने
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय महिला फुटबॉल टीम म्यांमार से हारकर गोल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA Ranking: भारत को विश्व रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान, टॉप-100 से हुई बाहर