आगामी हैंडसेट: Honor X7c 5G के लॉन्च से पहले सामने आए प्रमुख स्पेसिफिकेशन, मिलेगी 5,200mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर

Honor X7c 5G के लॉन्च से पहले सामने आए प्रमुख स्पेसिफिकेशन, मिलेगी 5,200mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर
  • हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज लाइव हो गया है
  • फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हुआ
  • 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) भारत में जल्द ही अपने नए हैंडसेट एक्स7सी 5जी (Honor X7c 5G) को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले ही एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज लाइव हो गया है, जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा किया गया है। साथ ही कंपनी ने पुष्टि की है कि यह आगामी हैंडसेट दो रंगों में उपलब्ध होगा।

बता दें कि, इस स्मार्टफोन को वैश्विक बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। वहीं अब Honor X7c 5G माइक्रोसाइट को हैंडसेट के और स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। भारतीय वेरिएंट में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलेगी।

Honor X7c 5G में क्या होगा खास?

आगामी स्मार्टफोन के लैंडिंग पेज से मिली जानकारी के अनुसार, यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर दो रंगों- फॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट में उपलब्ध होगा।

लैंडिंग पेज के अनुसार, Honor X7c 5G में डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 850 निट्स है। इसमें फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का होगा।

इसमें 4nm प्रोसेस पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट होने की पुष्टि हुई है। माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि फोन बारिश या स्विमिंग पूल में गिरने पर भी सुरक्षित रहेगा। इसमें धूल और छींटों से बचाव के लिए फोन को IP64 रेटिंग मिलेगी।

Honor X7c 5G में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी होने की पुष्टि हुई है। दावा किया गया है कि यह 24 घंटे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, 18 घंटे ऑनलाइन शॉर्ट वीडियो, 59 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 46 घंटे कॉलिंग की सुविधा देगा। इसमें एक अल्ट्रा पावर-सेविंग मोड भी होगा, जिससे उपयोगकर्ता 2 प्रतिशत चार्ज पर 75 मिनट तक वॉयस कॉल कर सकेंगे।

इसके अलावा, Honor X7c 5G में 8GB नेटिव रैम और 8GB वर्चुअल रैम होगी, जिसे ब्रांड 16GB की कुल रैम बता रहा है। फोन में 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज भी होगी, जिससे यूजर्स 60,000 तक इमेज स्टोर कर सकेंगे।

Created On :   13 Aug 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story