ओप्पो ईयरबड्स: Oppo Enco Buds 3 Pro भारत में 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo Enco Buds 3 Pro भारत में 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • भारत में 1,799 रुपए की कीमत में लॉन्च किया
  • ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं
  • इनकी बिक्री 27 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपना नया ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। इसका नाम एन्को बड्स 3 प्रो (Enco Buds 3 Pro) है। कंपनी के अनुसार, ईयरबड्स केस के साथ 54 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। इनमें टच कंट्रोल और एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड के साथ 47ms तक का अल्ट्रा-लो लेटेंसी सपोर्ट है। इनमें धूल व पानी से बचाव के लिए IP55-रेटेड बिल्ड है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स TÜV रीनलैंड बैटरी हेल्थ सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इनकी खूबियां...

Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत और उपलब्धता

इन ईयरबड्स को भारत में 1,799 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। Oppo Enco Buds 3 Pro ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री 27 अगस्त से फ्लिपकार्ट और Oppo India वेबसाइट पर शुरू होगी।

Oppo Enco Buds 3 Pro के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो के नए ईयरबड्स में स्टेम के साथ इन-ईयर डिजाइन दी गई है और प्रत्येक बड्स में टाइटेनियम प्लेटिंग वाला 12.4 मिमी डायनामिक ड्राइवर लगा है। यह वायरलेस हेडसेट डीप, बैलेंस्ड और इमर्सिव ऑडियो के लिए बेहतर बेस ट्यूनिंग प्रदान करता है। एन्को मास्टर कस्टमाइजेबल इक्वलाइजर भी है, ये मेलोडी ऐप के माध्यम से उपलब्ध है, जिसमें तीन प्रीसेट और छह-बैंड EQ है।

यह TWS हेडसेट ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ-साथ AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स भी प्रदान करता है। इसमें टच कंट्रोल, गूगल फास्ट पेयरिंग सपोर्ट है। गेमर्स लो-लेटेंसी मोड का उपयोग कर सकते हैं जो ऑडियोविज़ुअल लैग को 47ms तक कम कर देता है।

प्रत्येक बड्स में 58mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 560mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक चलते हैं। वहीं केस के साथ, ये 54 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। जबकि, 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग पर चार घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। इनमें धूल व पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग है।

Created On :   12 Aug 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story