न्यू हैंडसेट: Oppo K13 Turbo Pro और K13 Turbo भारत में 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo K13 Turbo Pro और K13 Turbo भारत में 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • ये हैंडसेट 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं
  • हैंडसेट 7,000 sqmm VC कूलिंग यूनिट से लैस हैं
  • स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपए है

डि​जिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपनी नई के13 टर्बो सीरीज (Oppo K13 Turbo Series) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में कुल दो मॉडल ओप्पो K13 टर्बो (Oppo K13 Turbo), K13 टर्बो प्रो (K13 Turbo Pro) को बाजार में उतारा गया है। दोनों ही हैंडसेट में एक्टिव कूलिंग के लिए इनबिल्ट फैन यूनिट और एयर डक्ट हैं। साथ ही इनमें वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग मिली है।

ये हैंडसेट 80W फास्ट चार्जिंग वाली 7,000mAh की बैटरी और 7,000 sqmm VC कूलिंग यूनिट से लैस हैं। इन स्मार्टफोन्स में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ओप्पो K13 टर्बो सीरीज के स्मार्टफोन देश में फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इनक कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो की नई सीरीज के वेनिला मॉडल को 27,999 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है और यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। यह फर्स्ट पर्पल, नाइट व्हाइट और मिडनाइट मेवरिक रंगों में उपलब्ध है और इसकी बिक्री 18 अगस्त से शुरु होगी।

दूसरी ओर Oppo K13 Turbo Pro की कीमत शुरुआती कीमत 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज के साथ 37,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। यह फोन 15 अगस्त से मिडनाइट मेवरिक, पर्पल फैंटम और सिल्वर नाइट रंगों में उपलब्ध होगा।

Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट वाली 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,280x2,800 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स तक ग्लोबल ब्राइटनेस लेवल है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि आगे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। ये एंड्रॉइड 15-आधारित ColorOS 15.0.2 के साथ आते हैं। इन फोन को दो साल तक प्रमुख OS अपग्रेड और तीन साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए वेनिला मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट दिया गया है। जबकि, प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट दिया गया है। इनमें 12GB तक रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। दोनों हैंडसेट में इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट और 7,000 वर्ग मिमी का वेपर कूलिंग चैंबर है।

ओप्पो K13 टर्बो और ओप्पो K13 टर्बो प्रो दोनों में 7,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट IPX6, IPX8 और IPX9 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग को पूरा करने का दावा करते हैं। बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के लिए ये हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं।

Created On :   12 Aug 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story