आगामी हैंडेसट: Huawei Mate XTs इसी महीने में होगा लॉन्च, डिजाइन और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा

Huawei Mate XTs इसी महीने में होगा लॉन्च, डिजाइन और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा
  • Huawei Mate XTs के डिजाइन की पुष्टि हो गई है
  • इसके किरिन 9020 चिपसेट पर चलने की उम्मीद है
  • Huawei Mate XTs के रंगों का टीजर जारी हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक ब्रांड हुआवेई (Huawei) का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन मेट एक्सटी एस (Mate XTs) घरेलू बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाजार में आने से पहले कंपनी ने इस आगामी हैंडसेट के लिए प्री-रिजर्वेशन लेना शुरू कर दिया है। साथ ही इसका एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। Huawei Mate XTs को चार रंगों और तीन रैम व स्टोरेज विकल्पों में लिस्ट किया गया है। यह भी पुष्टि की गई है कि इसमें स्टाइलस सपोर्ट दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Huawei Mate XTs के टीजर में क्या खास?

Huawei ने चीन में Vmall के जरिए Huawei Mate XTs के लिए प्री-रिजर्वेशन लेना शुरू कर दिया है। लिस्टिंग से इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के कॉन्फिगरेशन की जानकारी मिली है। इसमें 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज, 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इसके डार्क ब्लैक, हिबिस्कस, रुईहोंग और व्हाइट (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में आने की पुष्टि की गई है।

हुआवेई मेट एक्सटीएस के डिजाइन का खुलासा हालिया लिस्टिंग और वीबो टीजर के जरिए हुआ है। यह स्टाइलस को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स फाइलों पर कमेंट करने जैसे काम कर सकते हैं। फोन के बैक पैनल पर बारीक बनावट वाली लाइन्स हैं और इसमें डायमंड-कट कैमरा मॉड्यूल है।

कैमरा आइलैंड में चार सेंसर हैं, जिसके बीच में एक बुलेट के आकार की एलईडी फ्लैश है। फ्लैश के ठीक ऊपर, हुआवेई ने XMAGE ब्रांडिंग है, जो बेहतर इमेजिंग एबिलिटीस का संकेत देता है। हुआवेई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि Huawei Mate XTs को 4 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट Apple के iPhone 17 सीरीज के लॉन्च इवेंट से काफी मेल खाता है, जो 9 सितंबर को होना है।

Huawei Mate XTs के लीक स्पेसिफिकेशन

पिछली लीक के अनुसार, Huawei Mate XTs, HarmonyOS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और Kirin 9020 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें Tiangong डुअल-हिंज सिस्टम और एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होने की बात कही गई है। सका मुख्य सेंसर 50-मेगापिक्सल का होगा और यह वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट करता है। लीक के अनुसार, यह सैटेलाइट इकनेक्टिविटी और 7.9 इंच के मुख्य डिस्प्ले से लैस होगा। कंपनी इस डिवाइस में 5,600mAh की बैटरी दे सकती है।

Created On :   31 Aug 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story