- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei MatePad 12 X (2025)...
न्यू टैबलेट: Huawei MatePad 12 X (2025) ऑक्टा-कोर किरिन T92B प्रोसेसर और 10100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने जर्मनी में अपना टैबलेट मैटपेड 12 एक्स-2025 (MatePad 12 X-2025) लॉन्च कर दिया है। पिछले मॉडल Huawei MatePad 12 X (2024) के मुकाबले इसमें कई सारे अपग्रेड दिए गए हैं। यह ऑक्टा-कोर किरिन T92B प्रोसेसर द्वारा संचालित है और HarmonyOS 4.3 पर चलता है। यह टैबलेट छह स्टीरियो स्पीकर से लैस है और वन-टच स्प्लिट-स्क्रीन फीचर को सपोर्ट करता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इसमें 10,100mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
यह भी पढ़े -Motorola Edge 70 ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, डेट के साथ बैटरी कैपेसिटी की हुई पुष्टि
Huawei MatePad 12 X (2025) की कीमत और कलर ऑप्शन
इस टैबलेट को EUR 649 (लगभग 66,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके एक मात्र 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इस टैबलेट को दो कलर ऑप्शन ग्रीन और व्हाइट में पेश किया गया है।
Huawei MatePad 12 X (2025) के स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.8K (1,840x2,800 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसकी ब्राइटनेस लेवल 1,000 निट्स है और इसे ट्रिपल TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी का दावा है कि यह एक पेपरमैट डिस्प्ले है, जो लाइट और सनलाइट के इफेक्ट को कम करता है और रिफ्लेक्शन को कम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Huawei MatePad 12 X (2025) के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 1080p रिजॉल्यूशन तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
यह टैबलेट HarmonyOS 4.3 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर किरिन T92B प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। कंपनी के अनुसार, MatePad 12 X (2025) में CBA-लेवल 3D डिस्पेंसिंग और कुशल ताप अपव्यय के लिए 3D वेपर कूलिंग चैंबर है।
पावर बैकअप के लिए टैबलेट में 10,100mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट छह स्टीरियो स्पीकर से लैस है और वन-टच स्प्लिट-स्क्रीन फीचर को सपोर्ट करता है। यह Huawei M-Pencil Pro के साथ कंपेटेबल है।
Created On :   10 Oct 2025 6:38 PM IST














