- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO Neo 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन...
आगामी हैंडसेट: iQOO Neo 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी

- iQOO Neo 11 स्नैपड्रैगन 8 Elite के साथ आ सकता है
- इस आगामी सीरीज में 7000mAh की बैटरी मिल सकती है
- इस सीरीज में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी आईकू (iQOO) जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इसका नाम आईकू नियो 11 (iQOO Neo 11) है। हाल ही में इससे जुड़ी कई अहम जानकारी लीक हुई हैं। जिसके अनुसार, कंपनी इस लाइनअप में कुल दो मॉडल को बाजार में उतार सकती है।
इनमें आईकू नियो 11 (iQOO Neo 11) और आईकू नियो 11 प्रो (iQOO Neo 11 Pro) शामिल होंगे। हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से इस लाइनअप को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...
iQOO Neo 11 और iQOO Neo 11 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन
टिप्स्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने X (पहले ट्विटर) पर iQOO Neo 11 और iQOO Neo 11 Pro के मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। टिप्सटर का दावा है कि iQOO Neo 11 सीरीज में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रीमियम मेटल फ्रेम होगा।
लीक के अनुसार, स्टैंडर्ड iQOO Neo 11 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 1.5K फ्लैट OLED स्क्रीन होने की उम्मीद है। दूसरी ओर iQOO Neo 11 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट होगा और यह फ्लैट 2K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा।
iQOO Neo 11 और iQOO Neo 11 Pro में 100W चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि, iQOO Neo 11 सीरीज 2025 के अंत तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकती है।
Created On :   9 Sept 2025 5:42 PM IST