- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo F31 Series भारत में 15 सितंबर...
आगामी हैंडसेट: Oppo F31 Series भारत में 15 सितंबर को होगी लॉन्च, भारत में संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) अपनी नई हैंडसेट सीरीज एफ31 (Oppo F31) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में कंपनी ने इस लाइनअप की लॉन्च डेट की घोषणा की है। हालांकि, इस सीरीज में कौन- कौन से मॉडल को शामिल किया जाएगा इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। लेकिन, अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज में कुल तीन स्मार्टफोन मॉडल ओप्पो F31 5G (Oppo F31 5G), ओप्पो F31 प्रो 5G (Oppo F31 Pro 5G) और ओप्पो F31 प्रो+ 5G (Oppo F31 Pro+ 5G) को बाजार में उतारा जा सकता है। आइए जानते हैं आगामी सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...
Oppo F31 सीरीज भारत में कब होगी लॉन्च?
ओप्पो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में, घोषणा की कि ओप्पो F31 सीरीज भारत में 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी। यह एक मिड-रेंज फोन होने की उम्मीद है, जो इस साल मार्च में लॉन्च हुई ओप्पो एफ29 सीरीज (Oppo F29 Series) का सक्सेसर होगा।
Oppo F31 सीरीज की भारत में संभावित कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo F31 5G की कीमत भारत में 20,000 रुपए से कम होगी। यह हैंडसेट अपने पिछले मॉडल से सस्ता होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 8GB+ 128GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए 23,999 रुपए थी। जबकि, Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 Pro+ 5G की कीमत क्रमशः 30,000 रुपए और 35,000 रुपए से कम हो सकती है।
Oppo F31 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई लीक खबरों के अनुसार, Oppo F31 सीरीज धूल और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च होगी। कहा जा रहा है कि इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल के मुख्य रियर कैमरे और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आएंगे। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo F31 सीरीज में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। आगामी स्मार्टफोन लाइनअप 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Oppo F31 Pro 5G में एक चौकोर आकार का रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। जबकि, Oppo F31 Pro+ 5G इस सीरीज का सबसे टॉप मॉडल है, जिसमें बीच में एक गोलाकार रियर कैमरा सेटअप होगा। यह हैंडसेट ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।
Created On :   8 Sept 2025 4:13 PM IST