आगामी टैबलेट: Moto Pad 60 Neo की भारत में लॉन्च डेट और उपलब्धता हुई कंफर्म, प्रमुख फीचर्स का भी खुलासा हुआ

Moto Pad 60 Neo की भारत में लॉन्च डेट और उपलब्धता हुई कंफर्म, प्रमुख फीचर्स का भी खुलासा हुआ
इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर मिलेगा यह टैबलेट 7,040mAh की बैटरी के साथ आएगा Pad 60 Neoस्मार्ट कनेक्ट फीचर्स को सपोर्ट करेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) भारत में जल्द ही अपने नए टैबलेट पैड 60 नियो (Pad 60 Neo) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने आगामी टैबलेट की लॉन्च डेट और इसके मुख्य फीचर्स की घोषणा की है। जिसके अनुसार, यह टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर और 7,040mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स को सपोर्ट करेगा और Moto Pen के साथ कम्पैटिबल होगा, जो बॉक्स में मिलेगा। आइए जानते हैं मोटोरोला के इस आने वाले टैबलेट से जुड़ी अन्य डिटेल...

Moto Pad 60 Neo की भारत में लॉन्च डेट

कंपनी ने एक X पोस्ट में खुलासा किया है कि Moto Pad 60 Neo भारत में 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह देश में Flipkart के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस टैबलेट के मुख्य फीचर्स का भी खुलासा किया गया है।

Moto Pad 60 Neo की प्रमुख स्पेसिफिकेशन

मोटो पैड 60 नियो में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11-इंच 2.5K डिस्प्ले होगा। प्रमोशनल तस्वीरों में, टैबलेट रियर कैमरा सेंसर के साथ डुअल-टोन ग्रीन वेरिएंट में दिखाई दे रहा है। टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G सपोर्ट वाला SoC होगा। यह मोटोरोला के स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स जैसे क्रॉस कंट्रोल और फाइल ट्रांसफर को सपोर्ट करेगा।

मोटोरोला ने मोटो पैड 60 नियो को डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सिस्टम से लैस किया है। टैबलेट में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,040mAh की बैटरी होगी। चार्जर और मोटो पेन दोनों बॉक्स में आएंगे।

यह मोटो पेन के साथ कंपैटेबल होगा, जो टिल्ट सपोर्ट, लो लेटेंसी, ब्लूटूथ ऑटो-कनेक्ट और 4,096 लेवल का प्रेशर प्रदान करता है।

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट से पता चलता है, इस आगामी टैबलेट के लिए कि मोटो पैड 60 नियो की मोटाई 6.9 मिमी और वजन 490 ग्राम होगा। यह 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला सबसे पतला और हल्का टैबलेट होने का दावा किया गया है।

Created On :   8 Sept 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story