आगामी आईफोन: iPhone 17 Series की बैटरी साइज का हुआ खुलासा, Pro Max में मिलेगी इतनी पावरफुल बैटरी

iPhone 17 Series की बैटरी साइज का हुआ खुलासा, Pro Max में मिलेगी इतनी पावरफुल बैटरी
iPhone 17 Air में 3,149mAh की बैटरी हो सकती है 17 Pro में अमेरिका में 4,300mAh बैटरी हो सकती है iPhone 17 Pro Max में 5,100mAh बैटरी हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) अपनी नई आईफोन 17 सीरीज (iPhone 17 Series) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने 'Awe Dropping' लॉन्च इवेंट के दौरान 09 सितंबर को वैश्विक स्तर पर नई लाइनअप को पेश करेगी। लेकिन, आधिकारिक लॉन्च से पहले, आगामी आईफोन 17 (iPhone 17), आईफोन 17 प्रो (iPhone 17 Pro), आईफोन 17 प्रो मैक्स (iPhone 17 Pro Max) और आईफोन 17 एयर (iPhone 17 Air) की बैटरी साइज लीक हो गई है। लीक में iPhone 17 Pro Max के अमेरिका और चीन वेरिएंट की बैटरी साइज भी शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

iPhone 17 सीरीज की लीक बैटरी स्पेसिफिकेशन

लीकर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में, चीन के CQC सर्टिफिकेशन का हवाला देते हुए, आगामी iPhone 17 सीरीज की बैटरी क्षमता का खुलासा किया है। जिसके अनुसार, iPhone 17 Air में 3,149mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि iPhone 17 Pro में अमेरिका में 4,300mAh और चीन में 4,000mAh की बैटरी हो सकती है। वहीं, iPhone 17 Pro Max में अमेरिका और चीन में क्रमशः 5,100mAh और 4,900mAh की बैटरी मिल सकती है।

कंपनी नहीं करती है बैटरी का खुलासा

आपको बता दें कि, आईफोन निर्माता कंपनी अपने लॉन्च इवेंट के दौरान स्मार्टफोन्स की बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं करती है। देखा जाए तो आमतौर पर, Apple के iPhone Pro Max वेरिएंट में सबसे बड़ी बैटरी होती है, और इस साल भी ऐसा ही हो सकता है। पहले की रिपोर्टों में यह भी बताया गया था कि iPhone 17 Pro Max में 5,000mAh की बैटरी होगी।

हालांकि इन स्पेसिफिकेशन्स की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन iPhone 17 Pro Max में एक्स्ट्रा जगह का फायदा उठाया जा सकता है, जो अमेरिका में डुअल eSIM सपोर्ट के शामिल होने की वजह से संभव है। एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple की आगामी iPhone 17 सीरीज अमेरिका के बाहर और भी बाजारों में फिजिकल सिम ट्रे को हटा सकती है।

Created On :   8 Sept 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story