स्मार्ट टीवी: Kodak ने भारत में लॉन्च की SE सीरीज की नई रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

Kodak ने भारत में लॉन्च की SE सीरीज की नई रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
कोडक 24-इंच की कीमत 5999 रुपए है स्मार्ट टीवी में A35X4 प्रोसेसर दिया गया है स्मार्ट टीवी में 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में स्मार्टटीवी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में दुनियाभर के टेक कंपनियां अपने नए और शानदार टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही हैं। इनमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस कड़ी में पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी कोडक (Kodak) की ओर से SE सीरीज के तहत 3 नए एचडी एलईडी टीवी लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप का विस्तार करते हुए तीन मॉडल पेश किए हैं- 24-इंच, 32-इंच और 43-इंच को पेश किया है।

कोडक के तीनों टीवी मॉडल को बिक्री के लिए कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया गया है। वहीं इनकी कीमत भी किफायती रखी गई है। इनमें A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

कोडक एचडी एलईडी कीमत

कोडक 24-इंच की कीमत 5999 रुपए और 43-इंच स्पेशल एडिशन (एसई) की कीमत 14,999 रुपए है, जबकि इसके 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 8,499 रुपए है। इस कीमत के साथ तीनों मॉडल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।

Kodak SE सीरीज स्पेसिफिकेशन

Kodak SE सीरीज के स्मार्ट टीवी में A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। 32 और 43 इंच वेरिएंट बेजल लेस हैं, जबकि 24 इंच वेरिएंट पतले बेजल के साथ आते हैं। इसी तरह 24 इंच वाले स्मार्ट टीवी में 20 वॉट की स्पीकर यूनिट दी गई है। वहीं 32 इंच और 43 इंच वाले मॉडल में 30w के स्पीकर दिए गए हैं।

कोडक स्मार्ट टीवी में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। टीवी में यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, ज़ी5 और कई अन्य ऐप्स पहले से इंस्टॉल हैं। वहीं कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी मिराकास्ट, वाई-फाई, एचडीएमआई और यूएसबी का सपोर्ट दिया गया है।

Created On :   9 March 2024 7:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story