- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- अमेजफिट जीटीआर 2 (2022) भारत में...
अमेजफिट जीटीआर 2 (2022) भारत में लॉन्च, इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Huami के पॉप्युलर स्मार्टवॉच ब्रैंड अमेजफिट ने भारत में GTR 2 (2022) को लॉन्च कर दिया है। यह वॉच एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आती है, जिसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलता है। इस वॉच को 23 मई से एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट और अमेजफिट की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
बात करें कीमत की तो, Amazfit GTR 2 का नया वर्जन 11,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस वॉच को सेल में 10,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन...
ये भी पढें:- विवो वाई 75 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
Amazfit GTR 2 (2022) स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टवॉच में 1.39-इंच की AMOLED राउंड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आती है। यह स्क्रीन
फुली रोटेबल है और इसमें 50 से ज्यादा वॉच फेस भी दिए गए हैं। इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है, जिससे इस पर स्क्रैच नहीं पड़ते। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। इसका वजन 39 ग्राम है।
इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, PAI हेल्थ असेसमेंट, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग और स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 90+ इन-बिल्ट स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और ये 5ATM वाटर रेसिस्टेंट भी है।
ये भी पढें:- बोट ने लॉन्च की अपनी पहली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच प्राइमिया, जानें कीमत और फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 3GB स्टोरेज भी मिलता है, जिससे यूजर्स इसमें गाने स्टोर कर सकते हैं और सुन भी सकते हैं। स्मार्टवॉच Zepp OS पर काम करती है. इसे एंड्रॉयड 5 या iOS 10 और उससे ऊपर के डिवाइस के साथ यूज किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस वॉच में 471mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि, यह बैटरी 11 दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है।
Created On :   21 May 2022 5:05 PM IST