डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry KEY2, जानें कीमत

BlackBerry  KEY2 Launched with Dual Cameras, QWERTY Keyboard.
डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry KEY2, जानें कीमत
डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry KEY2, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टीसीएल ने नया BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को गुरुवार को न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। यह स्मार्टफोन सीरीज 7 एल्यूमिनियम फ्रेम, टेक्स्चर्ड डायमंड ग्रिप बैक पैनल और दो दिन की बैटरी लाइफ के दावे के साथ आता है। यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला पहला ब्लैकबेरी ब्रांड स्मार्टफोन है। इसमें पोर्ट्रेट मोड और ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फिजिकल क्वार्टी कीबोर्ड कई काम के शॉर्टकट के साथ आता है जिससे यूजर को सिर्फ एक बटन दबाने पर ऐप लॉन्च करने की सुविधा मिलेगी।

 

Image result for BlackBerry KEY2

ये भी पढ़ें : लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo Find X के सारे स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात कैमरा सेटअप की। BlackBerry KEY2 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं जो डुअल टोन LED फ्लैश, HDR, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल पीडीएएफ से लैस हैं। प्राइमरी सेंसर का फील्ड ऑफ व्यू 79.3 डिग्री है और अपर्चर एफ/1.8 है। सेकेंडरी सेंसर 50 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला है और इसका अपर्चर एफ/2.6 है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है जो स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है। इसमें फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता के साथ आता है।

ये भी पढ़ें :  डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Honor 9i (2018)

Image result for BlackBerry KEY2

ये भी पढ़ें : 1 मिनट 37 सेकेंड में ऑउट ऑफ स्टॉक हुआ Xiaomi Mi 8

डुअल सिम वाला BlackBerry KEY2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 4.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1620 pixels) डिस्प्ले है जो 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 433 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

इनबिल्ट स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।  BlackBerry KEY2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। बैटरी 3500 एमएएच की है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल इफेक्ट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। BlackBerry KEY2 का डाइमेंशन 151.4x71.8x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

 

Image result for BlackBerry KEY2

ये भी पढ़ें : लॉन्च हुआ Honor Play, स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और नॉच

कीमत और उपलब्धता

अमेरिकी मार्केट में BlackBerry KEY2 की कीमत 649 डॉलर (करीब 43,800 रुपये) होगी। यह ब्लैक और ग्रे रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। याद रहे कि BlackBerry KEYone को भारत में लॉन्च किया गया था। हम BlackBerry KEY2 को इंडिया में लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

Created On :   10 Jun 2018 5:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story