- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Flipkart पर हॉनर सेलिब्रेशन, Honor...
Flipkart पर हॉनर सेलिब्रेशन, Honor 8 Pro व Honor 9i पर बंपर छूट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस और नए साल के मौके पर मोबाइल कंपनियां लगातार हैंडसेट पर ऑफर दे रहीं हैं। स्मार्टफोन निर्माता ज़्यादा से ज़्यादा हैंडसेट बेचना चाहती हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए चीनी कंपनी हॉनर नया ऑफर लेकर आई है। फ्लिपकार्ट पर हॉनर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है। कंपनी के Honor 9i, Honor 8 Pro और Honor 6X स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से आकर्षक डील के साथ खरीदा जा सकता है।
दमदार स्पेसिफिकेशन वाला हॉनर 8 प्रो हैंडसेट 4,000 रुपये सस्ते में मिल जाएगा। हॉनर 8 प्रो फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि आम तौर पर यह 29,999 रुपये में मिलता है। इस फोन पर 18,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट 149 रुपये में बायबैक गारंटी भी दे रही है। वहीं एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट भी मिल जाएगी।
वहीं हॉनर 9आई 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ हॉनर 9आई अब 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, अभी यह वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक है।
कंपनी ने हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन को भारत में साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। हॉनर 6एक्स के 32 जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह फोन आम तौर पर 11,999 रुपये में उपलब्ध रहता है, यानी छूट 2,000 रुपये की है। इतनी ही छूट 64 जीबी वेरिएंट पर भी दी जा रही है। 13,999 रुपये वाला यह फोन आपको 11,999 रुपये में मिल जाएगा। ज्ञात हो कि कंपनी ने हाल ही में हॉनर 6एक्स के अपग्रेड हॉनर 7एक्स को मार्केट में उतारा है। ऐसे में दो रियर कैमरे वाले पुराने फोन की कीमत कम करना सही रणनीति नज़र आती है। इस स्मार्टफोन पर भी एक्सचेंज ऑफर है।
यह भी पढें : साल 2017 में लॉन्च हुए 10 हजार रुपए में सबसे बेहतरीन फोन
Created On :   26 Dec 2017 12:25 PM IST