108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi 11X Pro, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Mi 11X Pro launched in India with 108MP camera, know price
108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi 11X Pro, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi 11X Pro, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने भारत में Mi 11 (एमआई 11) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत कंपनी ने Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। इनमें से Mi 11X Pro स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।

बात करें कीमत की तो Mi 11X Pro के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपए की कीमत में बाजार में उतारा है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 24 अप्रैल को होगी। ये स्मार्टफोन मैजिकल सेलेस्टियल सिल्वर, लुनर व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। 

Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर

Mi 11X Pro स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशेन देती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ​ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 का प्राइमरी सेंसर है के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy S20 FE 4G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर 
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में में 4,520mAh की बैटरी दी गई है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Created On :   23 April 2021 10:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story