Motorola ने लॉन्च किए 3 नए Moto Mods, कीमत 5,999 रुपए से शुरू

Motorola launches 3 new Moto Mods in India, prices start from Rs 5,999.
Motorola ने लॉन्च किए 3 नए Moto Mods, कीमत 5,999 रुपए से शुरू
Motorola ने लॉन्च किए 3 नए Moto Mods, कीमत 5,999 रुपए से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो अधिकृत मोटोरोला ने शुक्रवार को अपने नए Moto Mods को भारत में लॉन्च किया। नए Moto Mods प्रीमियम फ्लैशिप Moto Z2-सीरीज के लिए पेश किया है। कंपनी ने तीन Moto mods में JBL SoundBoost 2 स्पीकर मोड, Moto TurboPower पैक बैटरी मोड और GamePad मोड को पेश किया है। ये सभी प्रोडक्ट्स ई कॉमर्स वेबसाइट में उपलब्ध हैं।

कीमत

JBL SoundBoost 2 और GamePad Mod की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं, Moto TurboPower Pack Mod की कीमत 5,999 रुपए है। तीनों Mods ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज यानि 17 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कंपनी Moto Mods को हाल ही में लॉन्च किए गए Moto Hubs में पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी “रेटोमोओ” के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को खरीदने से पहले नए मोटो मॉड्स के साथ हैंड्स ऑन अनुभव देगी।

JBL SoundBoost 2 के लिए इमेज परिणाम

ये भी पढ़ें : 20 दिसंबर को लॉन्च होगा Vivo V7 Energetic ब्लू कलर वेरिएंट

JBL SoundBoost 2 Mod में पावर बैकअप के लिए 1,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, मोटोरोला JBL SoundBoost 2 को लेकर दावा करती है कि यह 10 घंटे का प्लेटाइम देगा। नए एप “My JBL SoundBoost 2” से यूजर साउंड को एडजस्ट कर पाएंगे। TurboPower Pack Mod में चार इंडिकेटर दिए गए हैं जो बैटरी लेवल को बताएंगे। Moto Mods को आप 20 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं।

JBL SoundBoost 2 Mod के लिए इमेज परिणाम

ये भी पढ़ें : iPhone X का हूबहू क्लोन, जानें इसके बारे में सबकुछ

पिछले महीने मोटोरोला ने अपने नए प्रिंटर Mod को Moto Z सीरीज के स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया था। Polaroid Insta-Share प्रिंटर मोटो Mod की कीमत 199.99 डॉलर यानि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 13,000 रुपए है और यह डिवाइस यूएस में कंपनी की आॅफिशियल साइट पर प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध हो गया।

संबंधित इमेज

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ रेंडर वीडियो में आये सामने

Created On :   17 Dec 2017 10:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story