3GB रैम वाला NOKIA 5 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

nokia 5 3gb ram variant launched in india price and features
3GB रैम वाला NOKIA 5 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
3GB रैम वाला NOKIA 5 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोकिया 5 को एचएमडी ग्लोबल ने जून में भारत में उतारा था और अगस्त से यह बाजार में पहुंचा। अब कम्पनी ने इस फोन का 3GB वेरियंट भारत में उतार दिया है। याद दिला दें कि इसका 2GB रैम वाला वेरियंट 12,499 रु का है। 


नोकिया 5 का 3GB रैम वेरियंट भारत में 13,499 रु का पड़ेगा। यह स्मार्टफोन 7 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इस फोन के साथ जियो-नोकिया अडिशनल डेटा ऑफर लिस्ट किया गया है। इसमें 309 रु या उससे ज्यादा का रीचार्ज करवाने पर यूजर को 5GB अडिशनल डेटा मिलेगा। यह डेटा 31 अगस्त 2018 तक करवाए गए 10 रीचार्ज के साथ मिलेगा।

Image result for nokia 5 3gb ram
14 नवंबर से नोकिया 5 देश के रीटेल आउटलेट्स पर भी मिलेगा। यह वेरियंट मैट ब्लैक और टेम्पर्ड ब्लू कलर्स में आएगा। याद दिला दें कि यह फोन कॉपर और सिल्वर कलर्स में उतारा गया था। 

ये भी पढ़ें : 13 हजार रुपये के Gionee के इस फोन में मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा, जानें बाकी खासियतें

इस फोन में रैम को छोड़कर बाकी सब फोन के 2GB रैम मॉडल जैसा ही होगा। यह एक ड्यूल सिम (नैनो) स्मार्टफोन होगा जो ऐंड्रॉयड 7.1.1 नूागा पर रन करेगा और आगे इसे ऐंड्रॉयड ओरियो अपडेट भी मिलेगा। इसमें 5.2 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।

 Image result for nokia 5 3gb ram

ये भी पढ़ें : Redmi 4 से बेहतर है रेडमी की Y1, जानें फोन की खासियत

नोकिया 5 में 13MP बैक कैमरा है जिसके साथ ड्यूल टोन फ्लैश दिया गया है। फ्रंट में 8MP ऑटोफोकस कैमरा है। इसमें 16GB इंटरनल मेमरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 3000mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी है। 

ये भी पढ़ें : Redmi Y1 और Y1 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 

Created On :   7 Nov 2017 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story