Redmi Y1 और Y1 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

xiaomi launched y series smartphone redmi y1 and Y1 Lite
Redmi Y1 और Y1 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Redmi Y1 और Y1 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में नया Y सीरीज वाले स्मार्टफोन्स Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite को लॉन्च कर दिया है।  Redmi Y1 के 32GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। वहीं Redmi Y1 Lite 6,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इन्हें 8 नवंबर से अमेजन और शियोमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे। साथ ही रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध होगा। ग्राहक दोनों ही स्मार्टफोन्स को गोल्ड और डार्क ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

इन स्मार्टफोन्स की बिक्री के लिए कंपनी ने रिलायंस डिजिटल से भी साझेदारी की है. साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स को खरीदने पर ग्राहकों को आइडिया का 280GB 4G डेटा मुफ्त मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन्स की खूबियां लगभग समान ही हैं.  

Related image

Redmi Y1 की खासियत

Redmi Y1 में 5.5-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। ग्राहकों को इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी बैटरी 3,080mAh की है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये स्मार्टफोन लैटेस्ट MIUI 9 के साथ एंड्रायड नोगट पर चलेगा। ये स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है।

 

 

Image result for Redmi Y1 Lite

Redmi Y1 Lite की खासियत

दूसरी तरफ Redmi Y1 Lite की बात करें तो इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स Redmi Y1 की तरह ही हैं। हालांकि अंतर ये है कि इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके केवल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज में ही लॉन्च किया गया है। हालांकि इसके स्टोरेज को बढ़ाकर 128GB तक किया जा सकता है। Y1 Lite में 1.4 GHz क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। 

Image result for MIUI 9

 

नया MIUI 9 

कंपनी ने MIUI 9 ऑपरेटिंग सिस्टम का भी अपग्रेड वर्जन साथ में लॉन्च किया है। इसमें 21 एनिमेटिड आइकन दिए गए हैं। पहले से शानदार फोटो एडिटर दिया गया है। MIUI 9 में स्प्लिट स्क्रीन का फीचर भी दिया गया है। इसमे स्क्रीन पर लेफ्ट में स्वाइप करके शॉर्टकट बनाए जा सकते हैं। इसमें कई नए वीडियो फॉर्मेट भी दिए गए हैं। नए MIUI 9 में  IRCTC द्वारा भेजा गया मैसेज अलग फॉर्मेट में दिखाई देगा। इसमें एक मैसेज की तरह ही इन्फोर्मेशन दिखाई नहीं देंगी ब्लकि पूरा टिकट दिखाई देगा जैसे कि टिकट दिखाई देता है।
 

ये भी पढ़ें : जल्दी करें, Xiaomi  के इस 5300mAh की बैटरी वाले फोन की कीमत में हुई कटौती

Created On :   3 Nov 2017 8:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story