Oppo A83 में है 4 जीबी रैम और फेस अनलॉक फ़ीचर, जानें सारी ख़ूबियां

Oppo A83 With 5.7-Inch 18:9 Display, Face Unlock Feature Launched: Price, Specifications.
Oppo A83 में है 4 जीबी रैम और फेस अनलॉक फ़ीचर, जानें सारी ख़ूबियां
Oppo A83 में है 4 जीबी रैम और फेस अनलॉक फ़ीचर, जानें सारी ख़ूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने मंगलवार को चीन में अपनी ए सीरीज़ का नया स्मार्टफोन ए83 लॉन्च कर दिया। चीनी कंपनी ने ए सीरीज़ के दो स्मार्टफोन ए75 और ए75एस ताइवान में भी लॉन्च किए हैं। ओप्पो ए83 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। और इसकी कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 13, 600 रुपये) है। Oppo A83 स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 29 दिसंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।

बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, ओप्पो ए83 में एक 5.7 इंच एचडी+ (720 ×1440 पिक्सल) स्क्रीन डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

oppo a83

 

यह भी पढें : 31 दिसंबर से इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp

कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए83 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फ़ीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फ़ीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा।

ओप्पो ए83 एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 150.5 × 73.1 × 7.7 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3180 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढें : Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की कीमत में बड़ी कटौती

Created On :   26 Dec 2017 12:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story