- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo F3 Plus को सस्ते में खरीदने का...
Oppo F3 Plus को सस्ते में खरीदने का मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने पिछले साल Oppo F3 Plus को लॉन्च किया था । अब ये स्मार्टफोन आकर्षक डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब डिस्काउंट के बाद आप इस स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं जो एक अच्छी डील है। इस फोन की खासियत के बारे में बात की जाए तो ये फोन सेल्फी शौकीनों के लिए खास।
ये भी पढ़ें : चार कैमरों वाला Huawei Nova 3i लॉन्च, जानें कीमत
स्पेसिफिकेशंस
Oppo F3 Plus में 6इंच FHD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 SoC है। माइक्रो SD कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल कैमरा सेटअप (16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल) है। वहीं बैक में ड्यूल LED फ्लैश के साथ 16मेगापिक्सल का कैमरा है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फोन में 4,000mAh की बैटरी है।
ये भी पढ़ें : दो महीने पहले लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J4 यहां सस्ते में मिल रहा
कीमत
Oppo F3 Plus फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 30,200 रुपये में मिल रहा है। वहीं गोल्ड एडिशन 31,990 रुपये में मिल रहा है। गोल्ड एडिशन पर 13,610 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आपको इस स्मार्टफोन की कीमत 18,380 रुपये पड़ेगी। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर 200 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
Oppo F3 Plus के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है और इस स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद आपको यह स्मार्टफोन 16,990 रुपये में मिल जाएगा। एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 200 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट पर 12,850 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है।
Created On :   22 July 2018 11:23 AM IST