OPPO F5 इंडिया में लॉन्च, 20MP का फ्रंट कैमरा लेगा बेस्ट सेल्फी 

oppo f5 launched in india with 20 megapixel selfie camera, features and specifications
OPPO F5 इंडिया में लॉन्च, 20MP का फ्रंट कैमरा लेगा बेस्ट सेल्फी 
OPPO F5 इंडिया में लॉन्च, 20MP का फ्रंट कैमरा लेगा बेस्ट सेल्फी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने भारत में अपना नया फोन OPPO F5  लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें ब्यूटी रिकॉग्निशन के साथ दिया गया 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और  रिटेल स्टोर से भी होगी। आपको बताते चलें कि इससे पहले इस फोन को कंपनी ने फिलीपींस में लॉन्च किया था।

Image result for oppo f5

 

Oppo F5 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा फोन में ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में एक आइरिस टूल भी है जिससे तस्वीरों में आंखें ज्यादा चमकदार दिखेंगी। फोन में मीडियाटेक का एमटी6737टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

 

इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Bluetooth v4.2, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, GPS/ A-GPS, Micro-USB, 3.5mm ऑडियो जैक और 3200mAh की बैटरी है। इसके अलावा फोन में फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें : 5,999 रुपये में डुअल सेल्फी कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला मोबाइल, अब और क्या चाहिए

 

Image result for oppo f5

 

Oppo F5 की भारत में कीमत

Oppo F5 भारत में 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरियंट में लॉन्च हुआ है। इसके 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 19,990 रुपये और 6 जीबी रैम की कीमत 24,990 है। यह फोन रेड और ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम वेरियंट की बिक्री 9 नंवबर से फ्लिपकार्ट पर होगी, वहीं 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की बिक्री दिसंबर में शुरू होगी।

ये भी पढ़ें : iPhone X के बदले ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी हो सकते हैं बेस्ट चॉइस

ये भी पढ़ें : इंटरनेट की सुस्त स्पीड पर गुस्सा आता है ? ये 4 APP स्मार्टफोन को बना देंगे सुपर फास्ट

Created On :   3 Nov 2017 8:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story