Realme X2 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 64 मेगापिक्सल कैमरा

Realme X2 Pro smartphone launched in India, it has 64 megapixel camera
Realme X2 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 64 मेगापिक्सल कैमरा
Realme X2 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 64 मेगापिक्सल कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट Realme X2 Pro लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किया था। जिसके चलते इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके थे। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स...

कीमत और उपलब्धता
Realme X2 Pro की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है। यह कीमत इसके 8GB रैम व 128GB मॉडल की है। वहीं इसके 12GB रैम व 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है। ये स्मार्टफोन Ocean Mist और Lunar white दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

इसके अलावा कंपनी ने Realme X2 Pro का Master Edition भी भारत में लॉन्च किया है। यह वेरिएंट Concrete और Red Brick कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बात करें कीमत की तो Master Edition 34,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसमें आपको 12GB रैम व 256GB स्टोरेज मिलेगी। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल HD+ Super AMOLED अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले ड्यू ड्रॉप नॉच के साथ आती है जो 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Bright GW1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन Android 9 Pie पर आधारित ColorOS 6.1 पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 855+ octa-core SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।


 


 

Created On :   20 Nov 2019 11:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story