सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन 2022 में होगा लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

Samsung Galaxy S21 FE smartphone will be launched in 2022, know what is the specialty
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन 2022 में होगा लॉन्च, जानिए क्या है खासियत
रिपोर्ट सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन 2022 में होगा लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग जनवरी में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2022 में आगामी गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग आमतौर पर सीईएस में अपने स्मार्टफोन्स की घोषणा नहीं करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब कंपनी ने पिछले साल जनवरी में गैलेक्सी एस21 लाइनअप की घोषणा की थी, तब भी दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने सीईएस के कुछ दिनों बाद अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी की थी।

हालांकि, कंपनी अपने कुछ गैजेट्स और डिवाइस को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में प्रदर्शित करती है। विनिदेशरें के अनुसार, गैलेक्सी एस21 एफई में 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

डिस्प्ले में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। एक ट्रिपल कैमरा सेटअप पैक के साथ 25वॉट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट करेगा। हैंडसेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी के साथ 4,500एमएएच की बैटरी पैक होने की उम्मीद है।

आईएएनएस

Created On :   31 Oct 2021 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story