Twitter ने अकाउंट वेरिफिकेशन और ब्लू टिक प्रोसेसर को किया सस्पेंड

twitter suspends blue tick verification process tech news in hindi
Twitter ने अकाउंट वेरिफिकेशन और ब्लू टिक प्रोसेसर को किया सस्पेंड
Twitter ने अकाउंट वेरिफिकेशन और ब्लू टिक प्रोसेसर को किया सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्विटर हाल ही में अपने यूजर्स के लिए शब्दों की सीमा को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया है। जिसके बाद अब ट्विटर ने जनरल अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेसर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, ट्विटर पर अकाउंट वेरिफिकेशन के जरिए ब्लू टिक दिया जाता है, जो सिर्फ पब्लिक फिगर के लिए ही होता है

Image result for twitter blue check mark emoji

ट्विटर के CEO Jack Dorsey ने कहा है, ‘हमारे एजेंट्स वेरिफिकेशन को सही से फॉलो करते हैं। वहीं, हमने कुछ समय पहले इस बात पर ध्यान दिया है कि यह सिस्टम खराब हो चुका है, जिसके बाद फिर से इस पर काम करने की जरुरत है। साथ ही हमें इस सिस्टम को पहले ही ठीक कर देना चाहिए था और ऐसा न करके हम फेल हुए हैं। वहीं, हम इसे जल्द ही फिक्स करने पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Twitter ने किया बड़ा बदलाव, अब 140 नहीं 280 कैरेक्टर में कीजिए ट्वीट

वहीं, ट्विटर ने स्टेंटमेंट में कहा, ‘वेरिफिकेशन प्रोसेस आइडेंटिटी और वॉयस को ऑथेन्टिकेट करने के लिए है, लेकिन इसे सपोर्ट का प्रमाण माना जाने लगा। हमें लगा कि हमने कंफ्यूजन शुरू किया है और अब हमें इस कंफ्यूजन को ठीक करना होगा। इसलिए जब तक यह ठीक नहीं हो जाता है, तब तक के लिए सभी जनरल वेरिफिकेशन को रोक दिया गया है।’

ये भी पढ़ें :  जानें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 में अंतर

बता दें कि हाल ही में ट्विटर की आलोचना तब हुई थी जब अगस्त में व्हाइट सुपमैसिस्ट रैली के ऑर्गनाइजर Jason Kessler का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड किया गया। वहीं, इस रैली में एक की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने ट्विटर की आलोचन शुरू कर दी। ट्विटर ने इससे पहले भी whistleblower Julian Assange का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइ किया था, लेकिन बाद में ब्लू टिक हटा लिया गया। 

Created On :   12 Nov 2017 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story