वर्चुअल रियलिटी का अहसास दिलाएगा Intex का ये स्मार्टफोन, कीमत 6000 से भी कम

वर्चुअल रियलिटी का अहसास दिलाएगा Intex का ये स्मार्टफोन, कीमत 6000 से भी कम
वर्चुअल रियलिटी का अहसास दिलाएगा Intex का ये स्मार्टफोन, कीमत 6000 से भी कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Intex ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि वर्चुअल रियलिटी का एहसास दिलाएगा, साथ ही इसमें VR हैंडसेट और 3D कंटेंट आता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Intex Aqua 5.5 VR+ नाम से लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 5,799 रुपए में उतारा है और ये फोन flipkart पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए अवेलेबल रहेगा। ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Intex Aqua 5.5 VR का अपग्रेडेड वर्जन है। 

Intex Aqua 5.5 VR+ के features:

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन 1.25 GHz Quad-core मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है। Intex Aqua 5.5 VR+ में 2Gb की रैम और 16Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है। 

इसके कैमरे की बात करें तो इसमें dual LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरे में फेस डिटेक्शन, HDR और पैनोरेमा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Intex Aqua 5.5 VR+ की बैटरी 2800mAh की है। जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये 6 घंटे तक का टॉकटाइम और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नोगाट पर रन करता है। 

Created On :   14 Sept 2017 2:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story