- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Pad SE चुनिंदा वैश्विक बाजारों...
न्यू टैबलेट: Oppo Pad SE चुनिंदा वैश्विक बाजारों में 9340mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- टैबलेट में Google Gemini इंटीग्रेशन है
- इसमें 9,340mAh की बैटरी दी गई है
- टैबलेट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम पैड एसई (Oppo Pad SE) है, जिसमें 11 इंच का 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा है। टैबलेट में Google Gemini इंटीग्रेशन भी है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 9,340mAh की बैटरी दी गई है।
नए टैबलेट को चीन में चार कलर ऑप्शन नाइट ब्लू और स्टारलाईट सिल्वर, नाइट ब्लू सॉफ्ट एडिशन और स्टारलाईट सिल्वर सॉफ्ट एडिशन (चीनी से अनुवादित) में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, ओप्पो पैड एसई के भारत लॉन्च डिटेल का खुलासा नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Oppo Pad SE की कीमत
इस टैबलेट को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 899 (लगभग 11,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपए) और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,500 रुपए) है।
Oppo Pad SE स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2K (1,200x1,920) रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 207ppi पिक्सल डेनसिटी और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो पैड SE में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15.0.1 पर चलता है और इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन G100 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
इस टैबलेट में 9,340mAh की बैटरी है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह एक पर्सनलाइज्ड किड्स मोड और Google Gemini इंटीग्रेशन के साथ आता है। ओप्पो का दावा है कि नए टैबलेट में 36 महीने की फ्लूएंसी प्रोटेक्शन है।
Created On :   16 May 2025 12:49 PM IST